Hindi, asked by 119ae2122, 1 day ago

एक फूल की आत्मकथा 150 शब्दों में निबंद​

Answers

Answered by onuparira
1

Answer:

मेरे सुगंध से मधुमखियाँ और तितलियाँ मेरे आस पास मंडराने लगती है। जब कभी बगीचे में लोग मेरे सौंदर्य की प्रशंसा करते तो मुझे बेहद ख़ुशी होती है । जब मैं खिलखिलाता हूँ तो पूरे वातावरण में खुशियों की लहर दौड़ जाती है। जिस बगीचे में मेरा पौधा है वहां कई सारे फूल है जैसे चंपा , चमेली , जूही , गेंदा और सूरजमुखी आदि।

Explanation:

hope it's help you..!

Answered by vg5610767
1

Explanation:

मैं एक पुष्प हूँ। मेरा जन्म एक बगीचे में हुआ था। मुझे बड़ा होने के लिए हवा , पानी और सूरज की किरणों की ज़रूरत है। मेरे सुगंध से बगीचे में सब खींचे चले आते है। मेरे जैसे कई पुष्प बागो की शोभा और रौनक को बढ़ाते है। मेरे जैसे पुष्पों के सौंदर्य को देखकर सबका मन खुश हो जाता है। बगीचों में मेरे सुगंध की तारीफ सभी करते हैं। मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ। मेरा उपयोग लोग सजावट , किसी बड़े महान व्यक्ति के स्वागत के लिए भी करते है। मैं प्यार और कोमल भावनाओ का प्रतीक हूँ। गुलाब के कई रंग होते है गुलाबी , सफ़ेद और काला भी। मेरे आस पास गुलाबी और सफ़ेद गुलाब के पौधे है। माली हर रोज हमे पानी देता है और हम फूलो की देखभाल करता है।

मेरे कई तरह के नाम है जैसे सुमन , कुसुम फूल। मेरा उपयोग लोग घर सजाने और खूबसूरत जयमाला बनाने के लिए भी करते है। मुझे अभी भी याद है जब हवा मुझे झूला झुलाता था और चिड़िया गाना जाती थी। कभी कभी लोग जब बेवजह हम फूलो को थोड़ कर फेंक देते है तो मुझे बहुत तकलीफ होती है। मुझे लोग अपने घरो पर गुलदस्तों में सजाते है। त्योहारों में लोग अपने घरो की सुंदरता को बढ़ाने के लिए फूलो से सजाते है। मेरे बिना ज़्यादातर कार्यक्रम पूरे नहीं होते है। विवाह , पूजा जैसे कार्यक्रम फूलो के बिना अधूरे है। नेताओ के जयमाला से लेकर विवाह में वर वधु के जयमाला में मुझे शामिल किया जाता है।

मनुष्य अपने ज़रूरतों के लिए हमे तोड़कर बाज़ारो में बेच देते है ताकि अपने रोजगार को बढ़ा सके। ऐसा लोग इसलिए करते है ताकि पैसे कमा सके। मुझे यह देखकर अच्छा लगता है कि मुझे बेचकर लोग अपना गुजारा करते है। हम फूलो का जीवन कम समय के लिए होता है। जैसे ही हम धरती और पौधे से अलग हो जाते है बस कुछ ही समय के लिए हम ज़िंदा रहते है।

मनुष्य खुद ही बगीचे में मुझे प्यार से उगाता है। समय समय पर पानी और खाद देता है। जैसे ही मैं कली से खिलकर फूल बन जाता हूँ , मुझे थोड़ लेता है। मैं जब तक ताज़ा रहता हूँ मुझे सभी प्यार करते है। जैसे ही मैं मुरझा जाता हूँ, लोग मुझे फेंक देते है और कुछ दिनों बाद मैं मिटटी में समा जाता हूँ।

Similar questions