Social Sciences, asked by maahira17, 10 months ago

एक फेरीवाला, किसी दुकानदार से कैसे भिन्न है?

Answers

Answered by nikitasingh79
18

एक फेरीवाला, किसी दुकानदार से निम्नलिखित बातों से भिन्न है :  

(1) एक फेरीवाले के पास अपनी वस्तुएं बेचने के लिए कोई स्थाई स्थान नहीं होता। उसे एक जगह से दूसरे स्थान तक घूमना पड़ता है । दूसरी ओर, दुकानदार के पास एक निश्चित स्थान होता है, जहां पर वह अपने वस्तुएं  बेचता है।

(2) एक फेरीवाला केवल सस्ते मूल्य की वस्तुएं बेचता है, जबकि दुकानदार महंगी वस्तुएं भी बेचता है।

(3) कभी-कभी फेरीवाले के पास निम्न स्तर की वस्तुएं होती है परंतु दुकानदार के पास निम्न स्तर की वस्तुएं होने के कम अवसर होते हैं।  

(4) एक जैसी वस्तुओं के एक फेरीवाला कम परंतु दुकानदार अधिक मूल्य लेता है।

(5) फेरीवाले की आय कम जबकि दुकानदार की आय अधिक होती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (हमारे आस-पास के बाज़ार ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14571794#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

निम्न तालिका के आधार पर एक साप्ताहिक बाजार और एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की तुलना करते हुए उनका अंतर स्पष्ट कीजिए।

बाजार बेची जाने वाली वस्तुओं का मूल्य विक्रेता ग्राहक

वस्तुओं के प्रकार

साप्ताहिक बाजार

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

https://brainly.in/question/14572146#

स्पष्ट कीजिए कि बाजारों की श्रृंखला कैसे बनती है? इससे किन उद्देश्यों की पूर्ति होती है?

https://brainly.in/question/14572202#

Answered by kiransharmmaa397
6

Answer:

फेरीवाले की कोई दुकान नही होती Asha karti ho acha laga hoga by by this is my first time pls like by

Similar questions