Math, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

एक फुटबॉल टीम ने कुल जितने मैच खेले उनमें से 10 में जीत हासिल की। यदि उनकी जीत का प्रतिशत 40 था तो उस टीम ने कुल कितने मैच खेले?

Answers

Answered by nikitasingh79
18

Answer:

फुटबॉल टीम ने कुल 25 मैच खेले।

Step-by-step explanation:

दिया है :  

जीते गए मैचों की संख्या = 10

मान लीजिए कि फुटबॉल टीम द्वारा खेले गए मैचों की संख्या = x

प्रतिशत जीत = x का 40%  

= (40/100) × x  

= 40x/100  

∴ 40x/100 = 10

⇒ 4x/10 = 10

⇒ 4x = 10 × 10

⇒ x = (10 × 10)/4

⇒ x = (5 × 10)/2

⇒ x = 5 × 5

⇒ x = 25  

अतः फुटबॉल टीम ने कुल 25 मैच खेले।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।  

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

25 विद्यार्थियों में से 72 \% विद्यार्थी गणित में रुचि रखते हैं। कितने प्रतिशत विद्यार्थी गणित में रुचि नहीं रखते हैं?  

https://brainly.in/question/10915511

निम्नलिखित अनुपातों को प्रतिशत में परिवर्तित कीजिए : (a) 3 : 4 (b) 2 : 3

https://brainly.in/question/10765418

Answered by Anonymous
13

प्रश्न के अनुसार,

एक फुटबॉल टीम ने कुल जितने मैच खेले उनमें से 10 में जीत हासिल की और उनकी जीत का प्रतिशत 40 है।

हम कुल मैचेस को 'x' मान के चलते है।

➡ ४०% ऑफ x = १० मैचेस

➡ ४०/१०० * x = १० मैचेस

➡ १/५ * x = १० मैचेस

➡ x = १० × ५/२

➡ x = ४०/२

➡ x = २४ मैचेस

अतः उस फुटबॉल टीम ने कुल २४ मैचेस जीते।

Similar questions