Hindi, asked by nickunikkip9bq4c, 1 year ago

एक फनकार एक फनकार होती है.हिन्दू या मुस्लिम नहीं होती.
इस विषय पर एक अनुच्छेद लिखे

Answers

Answered by morjaat
0
Sankara Sankara TV ok bye
Answered by KrystaCort
0

एक फनकार फनकार होता है हिंदू या मुस्लिम नहीं।

Explanation:

एक फनकार सिर्फ एक फनकार होता है उसके सिवा उसका धर्म उसकी पहचान नहीं होता। फनकार की पहचान का आधार उसका कार्य है जिसे वह लोगों का दिल जीता है और उसका धर्म नहीं जिसमें वह जन्म लेता है। फनकार सदैव अपने हुनर का प्रयोग कर लोगों को ऐसी चीजें बना कर देता है जो हर कोई व्यक्ति नहीं कर पाता है। फनकार अपने शिल्प कला में माहिर होता है और यदि वह धर्म देखने लगे तो किसी भी व्यक्ति को अपनी कला का हुनर नहीं दिखा पाएगा। इसलिए हमारे लिए यह आवश्यक हो जाता है कि हम एक फनकार में उसके हुनर को देखिए बजाय उसके धर्म को।

ऐसे और अनुच्छेद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:  

यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो  

brainly.in/question/13547296  

Similar questions