Math, asked by soni20062004, 6 months ago

एक गोले का त्रिज्या 21 सेंटीमीटर है तो गोले का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल और गोले का आयतन निकाले​

Answers

Answered by diwanamrmznu
7

दिया है★

  • गोले का त्रिज्या 21 सेंटीमीटर है

ज्ञात करना है★

  • गोले का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल और गोले का आयतन

हल★

  • चूंकि हम जानते हैं कि गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल का सूत्र=\star\pink{4πr^2}

  • तथा आयतन ज्ञात करने का सूत्र=\star\pink{4/3πr^3}

  • जहां r गोले की त्रिज्या है

अत: प्रश्नानुसार★

  • गोले की त्रिज्या 21 सेंटीमीटर है यह मान क्षेत्रफल तथा आयतन ज्ञात करने के लिए सुत्र में रखेंगे

  • पहले क्षेत्रफल के सूत्र में रखेंगे

  •  = 4\pi \: r {}^{2}   \\  \\  = 4   \times \frac{22}{7}  \times 21 {}^{2}  \\  \\ 4 \times 22 \times 21 \times 3 \\  \\ 5544
  • तथा आयतन के सुत्र में रखने पर

  •  \frac{4}{3}  \pi \: r {}^{3}  \\  \\  =  \frac{4}{3}   \times \frac{22}{7} \times 21 {}^{3}   \\  \\ 38808
  • ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

  • अत: गोले का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल=5,544 वर्ग सेंटीमीटर

  • और गोले का आयतन=38,808 घन सेंटीमीटर

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

नोट

π=22/7

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

मै आशा करता हूं कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा

Similar questions