Sociology, asked by diyu2362, 2 months ago

एक ग्राम पंचायत में सदस्यों की न्यूनतम संख्या क्या होती हैं?

Answers

Answered by sadrekhan2001
0

Answer:

not more than 15

Explanation:

ग्राम पंचायतों में आबादी के आधार पर कम से कम 9 और अधिक से अधिक 15 की संख्या में सदस्य होते हैं। ग्राम पंचायत में छह समितियों का गठन कर इनकी भूमिका निर्धारित की गयी है। ये समितियां है, जल संसाधन समिति स्वास्थ्य समिति प्रशासनिक समिति निर्माण समिति, विकास एवं नियोजन समिति है।

Answered by rosesoy
0

Answer:

ग्राम सभा में 200 या उससे अधिक की जनसंख्या का होना जरूरी है। प्रत्येक ग्राम सभा में एक अध्यक्ष होगा, जो ग्राम प्रधान, सरपंच अथवा मुखिया कहलाता है, तथा कुछ अन्य सदस्य होंगे। ग्राम सभा में 1000 की आबादी तक 1 ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य), 2000की आबादी तक 11 सदस्य तथा 3000 की आबादी तक 15 सदस्य होंगे।

Similar questions