Hindi, asked by ayushmankataria, 2 months ago

एकाग्रता का महत्व समझाते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by aaryashgaikwad0
0

Answer:

21-ए, सिविल लाइंस,

सोनीपत।

सितंबर 10, 20....

मेरे प्यारे पुरुषोत्तम,

कल ही मुझे तुम्हारी पढ़ाई की रिपोर्ट मिली। इसने मुझे बहुत दुःखी किया। तुम आंतरिक परीक्षा में लगभग सभी विषयों में फेल हो गए हो। यह एक ध्यान देने वाला विषय है।

तुम्हारे परिणाम बता रहे हैं कि तुम पढ़ाई को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हो। मुझे चिन्ता है कि कहीं तुम गलत संगत में न पढ़ गए हो। तुम्हारे एक अध्यापक ने मुझे बताया कि तुम अक्सर कक्षा में से अनुपस्थित रहते हो। तुम पढ़ाई के समय फिल्में देखने जाते हो। पिता जी भी तुम्हारे इस बुरे प्रदर्शन से नाराज हैं। वे एक दिन तुम्हें बड़ा अफसर बनते देखना चाहते हैं। किन्तु उनकी सभी उम्मीदें धुएं की भांति उड़ती नज़र आ रही हैं।

तुम अपने भविष्य के बारे में सोचो। कृपया अपना भविष्य व्यर्थ न करो। यदि एक बार समय बीत गया तो तुम अपनी गलती पर पछताओगे। यह समय कुछ करने का है। अपनी बुरी आदतें छोड़ दो। यही समय है कि तुम अपना जीवन संवारते हो या बर्बाद करते हो।

मुझे आशा है कि तुम चीज़ों को समझोगे तथा पढ़ाई की तरफ ध्यान देना आरम्भ करोगे। शुभकामनाओं सहित।

तुम्हारा प्यारा भाई,

सतिन्द्र।

Explanation:

please mark as brain list and like

Similar questions