Hindi, asked by Anonymous, 5 months ago

एक गाँव ----गाँव के बाहर रास्ते में एक पत्थर ---लोगों का उससे टकराना ---किसी का उसे न हटाना ---भला- बुरा कहते आगे बढ़ना ---एक किसान का आना ---पत्थर हटाकर दूर रखना --- पत्थर के नीचे रुपयों की थैली--- चिठ्ठी --- पत्थर हटाने का इनाम--- परिणाम---सीख।

This is points for a hindi story.
Those who knows they only answer plz
Plz give full story​

Answers

Answered by dibyansh1000
38

Answer:

बहुत समय पहले की बात है सोहन नाम का एक किसान अपने खेतो में बहुत ही मेहनत से काम करता था | सोहन की एक बहुत ही बड़ी समस्या यह थी की वह किसी भी काम को बहुत बड़ा बना देता था , चाहे वह काम बहुत छोटा ही क्यों न हो | सोहन अपने खेतो में हल चलाने का काम करता था , उसके खेत में एक पत्थर था | सोहन बहुत बार काम करते वक़्त उससे टकरा जाता था , कभी – कभी उसका हल भी टूट जाता था | जो पत्थर था वो खेत के एकदम बीच में था और बहुत ही परेशान करता था सोहन को |

एक दिन की बात है , दोपहर का टाइम था सोहन अपने खेतो में हल चला रहा था | तभी वह गिर पड़ा उस पत्थर से टकरा कर , उसको बहुत ही ज्यादा गुस्सा आया | वह अपने गांवों में गया और सब लोगो से बोला मुझको अपने खेत से आज उस बड़े पत्थर को निकाल कर फेक देना है | सबलोग सोहन के खेत में पहुंच चुके थे , तभी एक आदमी ने एक कुदार मारा पत्थर पर और वह निकल कर बाहर आ गया | यह देख सबलोग वही पर हसने लगे और सोहन का मजाक बनाने लगे | सोहन को भी बहुत ही अफ़सोस हो रहा था , की उसने कभी भी उस पत्थर को उखाड़ने की कोसिस ही नहीं किया |

सीख

इसी तरह हमारी जिन्दगी में भी होता है की हम लोग अपनी समस्या से भागते है , हम लोगो को पहले सब कुछ जान लेने के बाद ही कुछ करना चाहिए |

यह कहानी आप को कैसी लगी कमेंट करके बताये |

Answered by 5fr18swaras
0

bahut samay purani baat hai ek gaon tha namak Namak Shri Hari Nagar Shri Hari Nagar ek bahut Sundar aur Sushil gaon tha use gaon ke bahut se log uski tarif karte the vahan per bahut si नई-नई chijen ki jaati thi Jaise Mela lagna Diwali manana Christmas manana aur is gaon mein

Similar questions