एक गांव-- पीने के पानी कि समस्या--- दुर-दुर से पानी लाना---- सभी परेशान---सभा का आयोजन---- श्रमदान का निर्णय---- केवल एक आदमी---- अकेले का काम---- धीरे-धीरे एक-एक का आना ----- तालाब की खुदाई----- बरसात के दिनों में तालाब भरता ----- पानी कि समस्या दूर---- शीर्षक----- सीख
Answers
Answered by
8
Answer:
एक गाँव था वह् गाँव का नाम क्रन्तिपुर् था वाह पानी कि समस्या थी वाह के लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिलता इस कारण-वर्ष वाह के लोग दूर दूर पानी लाते सभी इतनी दूर से पानी ला ला कर थक जाते। सभी परेशान होगये सभी ने एक सभा का आयोगन् किया उस आयोगन् मे श्रमदान का निर्णय हुआ। केवल एक आदमी एक दिन जाएगा । इस प्रकार काम घटने लगा। सब अकेले का काम देखकर। धीरे धीरे एक एक का आना शुरू हुआ उन लोगों ने तय किया तालाब खोदने का तालाब कि खुदाई हुई। बर्सात् केदिनो मे तालाब का पानी भरता। इससे पानी कि समस्या दूर हुई। और सब एक साथ अच्छे से जीवन व्यतीत करने लगे।
शीर्षक : एक साथ काम करने से बड़ी से बड़ी मुसीबत हल हल हो सकती है।
सिख: कभी भी कोई भी मुसीबत आने पे डरने कि जगह सामना करना सीखो।
Explanation:
I hope it's help you
Similar questions