Hindi, asked by pavitravora13, 16 hours ago

एक गांव था गांव में एक व्यापारी रहता था व्यापारी हमेशा नई चीजें लाकर बेचता था ताकि उसका व्यापार बड़े और उससे ज्यादा गुफा मुनाफा हो एक बार व्यापारी एक ऐसी चीज भेजने के लिए गया​

Answers

Answered by kingofbranliyabhi
2

a system of government by the whole population or all the eligible members of a state, typically through elected representatives.

Answered by franktheruler
0

दिए गए मुद्दे पर कहानी निम्न प्रकार से लिखी गई है

एक गांव था , उस गांव में शंकर नाम का एक व्यापारी रहता था।

वह व्यापारी सदा नई नई चीजे लेकर आता व गांव में बेचता था।

उसे अपने काम से लगाव था व दिल लगाकर काम किया करता था जिससे उसका व्यापार बढ़े तथा इसे अधिक से अधिक मुनाफा हो।

एक बार शंकर ऐसी चीज बेचने गया जो गांव वालों के लिए बिल्कुल नई थी तथा उस चीज का उपयोग देखकर लोग हैरान रह गए। शंकर द्वारा लाई गई वह चीज थी मिनी रोबोट ।

यह चीज गांव वालो ने लिए एकदम नई चीज थी। मिनी रोबोट बात कर सकता था, उसे सबके नाम पता थे। गांव वालो के लिए तो जैसे यह एक अजूबा ही था।

वह रोबोट छोटे मोटे काम भी कर लेता था जैसे सामान उठाकर रखना, छोटे मोटे कामों में मदद करना आदि।

गांव का जमींदार यह सब देख रहा था, उसे शंकर द्वारा लाई गई यह चीज पसंद नहीं थी क्योंकि शंकर लोगो को सजग कर रहा था तथा वह नहीं चाहता था कि लोग उसकी गुलामी करना छोड़ दे।

जमींदार ने शंकर को मरवाना चाहा लेकिन गांव वालो को उसकी नियत पता थी। समय रहते उन्होंने शंकर को बचा लिया व शहर से पुलिस को बुलाया गया , जमींदार को गिरफ्तार कर लिया गया ।

शीर्षक : इस कहानी का शीर्षक होगा " अदभुत व्यापार " ।

सीख : इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें किसी की प्रगति से ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए। सबके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए।

#SPJ2

Similar questions