एक गमले में बीज बोए और उसकी देखभाल करिए और अपने विचार व्यक्त करके लिखिए
don't wrote wrong answer if you do it I will report your ans
Answers
Explanation:
मौसम में पेड़-पौधे तक झुलस जाते हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि घरों में गमलों में लगे पौधों को इस मौसम में यदि कुछ दिन लगातार पानी न दिया जाए तो वह मर जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि पौधों को बचाने के लिए उनमें लगातार पानी तो दिया जाए ही, लेकिन कई ऐसे अन्य तरीके हैं जो उन्हें बचाने के लिए कारगर होते हैं, जिनमें उर्वरक तत्व और खाद आदि भी शामिल हैं क्योंकि घरों के अंदर लगाए जाने वाले फूल-पौधे न सिर्फ घरों की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि यह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी काफी महत्व रखते हैं। यहां पर इसकी देखभाल कैसे करें, इसके लिए कुछ खास उपाय हैं-
- जब बाहर तेज झुलसाने वाली गर्मी हो तो अपने घरों में आंतरिक सज्जा के रूप में कुछ पौधे रख सकते हैं। वह आपको स्वच्छता और हरियाली का एहसास कराते हैं। साथ ही, वह प्रकृति से जुड़े रहने का ज्ञान भी कराते हैं।
- घरों में रखे जाने वाले पौधों को सूर्य की रोशनी की आवश्यकता होती है। इसलिए इसका स्थान खिड़की के पास हो ताकि इन्हें धूप मिल सके। लेकिन साथ ही साथ इनमें समय-समय पर पानी देते रहें।
- अगर कोई पौधा कई दिनों से घर के अंदर हो तो इसे अचानक तेज धूप में न रखें। एक दो दिन के लिए इसे छांव में ही रखें।
Plz Mark me as BRAINLIEST
Explanation:
एक गमले में बीज बोए और उसकी देखभाल करिए और अपने विचार व्यक्त करके लिखिए