Hindi, asked by roopnatiwari, 4 days ago

एक गरीब लड़के के ऊपर लघु कथा​

Answers

Answered by yadavuraveshi1708
0

Answer:

यह कहानी एक ऐसे गरीब लड़के का है जो किसी तरह से अपना दसवीं का पढ़ाई पूरा करता है और पैसे के चक्कर में इधर उधर भटकने लगता है । गांव में उसे कोई काम नहीं मिल पाया तो उसने शहर चला गया वहां भी जाकर उसने इधर-उधर बहुत काम को ढूंढा लेकिन उसको काम नहीं मिला।

Answered by rasika67
0

दिन सुबह वह लड़का चाय पी रहा था किसी होटल पर और साथ में वह अखबार पढ़ रहा था अखबार में उसने विज्ञापन देखा कि किसी कंपनी में एक असिस्टेंट की नौकरी के लिए छपा था उसने तुरंत तैयार होकर उस कंपनी में गया।

ए लड़का डरते डरते उस कंपनी में गया और कंपनी में देखा कि तमाम लड़के वहां पर मौजूद थे जो इंटरव्यू देने आए थे लड़का जाकर वहां कुर्सी पर बैठा और अपनी बारी का इंतजार कर रहा था तभी उसका नंबर आ जाता है और उस लड़के को ऑफिस में बुलाया जाता है। लड़का जाकर ऑफिस में सर झुका कर बैठता है और इससे वहां के मैनेजर सवाल पूछते हैं सवाल पूछते पूछते अंत में उसे पूछा जाता है कि क्या तुम्हारे पास कोई ईमेल आईडी है अब इस लड़के को ईमेल आईडी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी क्योंकि यह गांव से आया था और गांव में टेक्नोलॉजी इतना विकसित नहीं है कि लोग जान सके।

लड़का बोलता है कि नहीं मेरे पास कोई ईमेल आईडी नहीं है मैनेजर बोलता है कैसे बेवकूफ लड़की हो तुम आज तक तुमने ईमेल आईडी ही नहीं बनाई क्या इमेज के बारे में कुछ जानते भी हो, टेक्नोलॉजी कहां से कहां तक चल गया और तुम आज भी वहीं पर हो। लड़का ईमेल आईडी बनाता तब जब ईमेल आईडी के बारे में या ईमेल के बारे में कुछ जानता लेकिन उसको ईमेल के बारे में कुछ पता नहीं था। ईमेल के चलते ही मैनेजर ने उसे रिजेक्ट कर दिया लड़का उदास होकर अपने रूम पर आया और उसने देखा कि मेरे पास कितने रुपए बचे हुए हैं।

लड़का जब अपना पूरा फॉर फिर चेक करता है तो उसके पास ₹200 मिलते हैं अब इसके दिमाग में बिजनेस करने का आईडिया आया था लड़के ने उस 200 का सेव खरीदा और घूम घूम के उस गली मोहल्ले में बेचने लगा अपने आसपास बेचने लगा। बेचते बेचते इसको शाम तक जब पूरा एप्पल खत्म हो गया तो देखा कि इसको ₹270 का पूरा बिजनेस किया है जिसमें ₹70 मुनाफा हुआ।

लड़का बहुत खुश हुआ और इसको अब बात समझ में आ गई कि पैसे कैसे कमाते हैं। अगला दिन हुआ तो लड़का 270 का सेव खरीदता है और फिर उसे अपने आसपास के लोगों को भेजता है। अब इसको धीरे-धीरे बिजनेस का मतलब और पैसों का अहमियत समझ में आ गया था उसके बाद लड़का कभी भी नौकरी की तरफ ध्यान नहीं दिया अपना बिजनेस बढ़ाता गया। शाम के समय जो भी लाभ होता था उसका भी वह सेव खरीद कर भेजता था जैसे 270 का खरीदा तो 350 अगर टोटल मिला तो अगले दिन पूरा पैसा बिजनेस में लगाता था ताकि उसे अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

ऐसे करते-करते मंडी में उसका एक दुकान हो गया। यह अपने मेहनत के बदौलत उस छोटी सी दुकान को कब बड़ी सी फ्रूट की दुकान में बदल दिया इसको पता ही नहीं चला। जब इसका दुकान चलने लगा था और ग्राहक धीरे-धीरे आने लगे थे इसको धीरे-धीरे जानने लग गए थे तो इसने एक और दुकान दूसरे शहर में लगा दे ऐसे करते करते यह धीरे-धीरे अपने आसपास के शहरों में दुकान बढ़ाता गया। ऐसे करते करते उसने सात से आठ दुकान उस शहर के आसपास खोल दिया।

उस लड़का को लगा कि बिजनेस को और बड़ा करना चाहिए उसने अपने गांव गया और गांव के अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को पूरी बात बताई अपने बिजनेस के बारे में उसने कहा कि अगर आप लोग चलना चाहते हैं तो चल सकते हैं।

लड़के के साथ कई लोग उस बिजनेस को करने से शहर आए और उसने सबको एक-एक दुकान पर बैठाया और अगले शहर में चार पांच दुकान और खोला और अपने बिजनेस को बढ़ाता गया।

धीरे-धीरे वह बहुत बड़ा बिजनेसमैन बन गया। जब धीरे-धीरे बात सभी लोगों को पता चला है कि एक दसवीं पास लड़का एक बहुत ही गरीब गांव का लड़का शहर में आकर एक बहुत बड़ा बिजनेसमैन बन गया है तो सभी लोग उससे मिलना चाहे और मीडिया वाले ने उसका इंटरव्यू लेना चाहे।

उस लड़के के घर अगली सुबह अलग-अलग चैनल वाले लोग पहुंचने लगे उनका इंटरव्यू लेने के लिए । उसी ने एक मैगजीन वाला पत्रकार उसके घर पहुंचा उस लड़के का इंटरव्यू लेने के लिए।

पत्रकार वाले सभी लोग उसे उसके इस संघर्ष के बारे में पूछने लगे कि आपने कैसे घर से आए आपने कैसे अपना पहला दुकान शुरू किया और धीरे-धीरे आप इतने दुकान कैसे खोलें आपके कितनी परेशानियां होगी आपको पैसे कहां से मिले यह सारी चीजें पूछने लगे।

उन लोगों ने इंटरव्यू में बहुत सारे क्वेश्चन पूछे और बहुत सारी बातें हुई। जब मीडिया वाले उनका इंटरव्यू ले लिया और वापस जा रहे थे तो उस लड़के से कहा कि आपके पास अगर ईमेल आईडी हो तो आप मुझे दे दीजिए मैं आपका यह इंटरव्यू आपके मेल पर सेंड कर दूंगा।

पत्रकार जैसे पूछा कि आपके पास ईमेल आईडी है तो उस बिजनेस में लड़के ने कहा कि बॉस मेरे पास ईमेल आईडी नहीं है पत्रकार ने फिर वापस पूछा कि आप इतने बड़े बिजनेसमैन है आपके पास एक ईमेल आईडी नहीं है।

उस व्यापारी ने कहा कि आज अगर मेरे पास ईमेल आईडी होता तो मैं बिजनेसमैन नहीं होता मैं किसी कंपनी में एक छोटा मोटा जॉब कर रहा होता और शायद मैं यहां तक नहीं पहुंचता और ना ही आप लोग कभी मेरा इंटरव्यू ले पाते।

क्या छोटी सी कहानी हमें बहुत कुछ सिखाती है कि हर किसी के पास कुछ ना कुछ करने का जुनून होता है बस उसको समझना और अपने आप को परखने की जरूरत है।

Similar questions