Hindi, asked by VyshaliT, 7 months ago

एक घंटा भी किताब लेकर बैठना पहाड़ था । ‘एक घंटा भी किताब’ पदबंध पहचानिए ।​

Answers

Answered by arjunbhongle
0

Answer:

sangya padbandh. cause last underlined word is sangya

Answered by Chaitanya1696
0

‘एक घंटा भी किताब’ पदबंध का पहचान होगा - क्रिया पदबंध I

  • हम जो वाक्य लिखते हैं वे पदों और शब्दों से बने होते हैं।
  • जब दो पदों का एक साथ उपयोग किया जाता है तो इन पदों को एक साथ पदबंध कहा जाता है I
  • हमारे द्वारा उपयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के  पदबंध को पाँच में विभाजित किया जा सकता है जो हैं - संज्ञा-पदबंध, विशेषण-पदबंध, सर्वनाम पदबंध, क्रिया पदबंध और क्रियाविशेषण या अव्यय पदबंध I
  • जो पदबंध दिया गया है वह पदबंध से मिलने वाली जानकारी पर निर्भर करेगा जैसे यदि संज्ञा की जानकारी दी जाए तो पदबंध को संज्ञा पदबंध कहा जाएगा।
  • यह वाक्य बड़े भाई साहब के पाठ से लिया गया है और इस पाठ में लेखक प्रेमचंद को इसका अध्ययन करना बहुत कठिन लगा।
  • तो उसका भाई उसे दिन का टाइमटेबल बनाने की सलाह देता है।
  • लेकिन भले ही उन्होंने एक ऐसा टाइमटेबल बनाया था जिसमें एक घंटे की पढ़ाई होती थी लेकिन किताब को एक घंटे तक थामे रखने की प्रक्रिया उनके लिए बहुत कठिन थी।
  • ‘एक घंटा भी किताब '  क्रिया को दर्शाता है और इसलिए पदबंध -  क्रिया पदबंध कहा जाएगा I

#SPJ3

इसी तरह के सवालों के लिए देखें:

https://brainly.in/question/42460180

https://brainly.in/question/48167817

Similar questions