Math, asked by rahul555514o, 3 months ago

एक घनाकार घन के एक तल का क्षेत्रफल 64 वर्ग मीटर होने से घन का आयतन ज्ञात करें।​

Answers

Answered by diwanamrmznu
10

दिया है★

  • एक घनाकार घन के एक तल का क्षेत्रफल 64 वर्ग मीटर है

ज्ञात करना है★

  • घन का आयतन

हल:-

  • चूंकि हम जानते है घन का प्रत्येक तल वर्गाकार होता है तथा उसका क्षेत्रफल वर्ग के क्षेत्रफल के बराबर होता है=भुजा^2

प्रश्नानुसार:-

  • भुजा^2=64

  • भुजा=√64

  • भुजा =8

  • अत: घन की भुजा=8 मीटर

  • चूंकि हम जानते घन का आयतन का सूत्र = भुजा^3

  • 8^3=512

अत: घन का आयतन =512 घन मीटर

__________________________________

मै आशा करता हूं कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा

Similar questions