एक ही आकार के बने हुए 12 ठोस गोलों को पिघलाकर एक 2 सेमी व्यास और 16 सेमी ऊँचाई का ठोस धात्वीय बेलन बनाया गया है। प्रत्येक गोले का व्यास है
(a) 2 सेमी
(b) 3 सेमी
(c) 4 सेमी
(d) 6 सेमी
Answers
प्रश्न :- एक ही आकार के बने हुए 12 ठोस गोलों को पिघलाकर एक 2 सेमी व्यास और 16 सेमी ऊँचाई का ठोस धात्वीय बेलन बनाया गया है। प्रत्येक गोले का व्यास है
(a) 2 सेमी
(b) 3 सेमी
(c) 4 सेमी
(d) 6 सेमी
उतर :-
माना प्रत्येक गोले का व्यास 2x सेमी है l
तब,
→ 12 ठोस गोलों का आयतन = बेलन का आयतन
→ 12 * (4/3) * π * (त्रिज्या)³ = π * (त्रिज्या)² * ऊंचाई
→ 16 * π * x³ = π * 1² * 16
→ x³ = 1
→ x = 1
इसलिए,
→ प्रत्येक गोले का व्यास = 2x = 2 * 1 = 2 सेमी (a) (Ans.)
यह भी देखें :-
यदि किसी ठोस घन की प्रत्येक भुजा में 150% की वृद्धि
की जाए, तो इसके पृष्ठीय क्षेत्रफल में हुई प्रतिशत वृद्धि
https://brainly.in/question/33888661
किसी कागज की लबाई और चौडाई कमश 33 सेमी. और 16 सेमी. है। इसे इसक
चौडाई के अनुदिश मोड़कर एक बेलन बनाया जाता है। इस बेलन का...
https://brainly.in/question/37931048