Social Sciences, asked by bijayMANU7782, 1 year ago

एक ही भूमि पर उत्पादन बढ़ाने के लिए अलग-अलग कौन से तरीके हैं? समझाने के लिए उदाहरणों का प्रयोग कीजिएl

Answers

Answered by richa141
251
एक ही भूमि पर उत्पादन बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीके निम्नलिखित है-
(i) आधुनिक सिंचाई सुविधाओं का उपयोग करके एक ही भूमि पर उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है।
(ii) एच.आई.वी. बीज का उपयोग करके भी एक ही भूमि पर उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है।
(iii) उर्वरकों का उपयोग करके तथा रासायनिक खाद और कीटनाशकों जैसे रसायनों का उपयोग करके उत्पादन भी बढ़ाया जा सकता है।
(iv) आधुनिक मशीनरी जैसे ट्रैक्टर, संयोजक, थ्रेसर, ड्रिलिंग मशीन, मोटर्स आदि का उपयोग करके भी उत्पादन बढ़ाया जा सकता है।
Answered by kartavyaguptasl
0

Answer:

एक भूमि पर उत्पादन का विस्तार करने के लिए अलग-अलग तरीके निम्न लिखित है-

(1) सिंचाई की आधुनिक सुविधाओं का उपयोग करके एक भूमि पर उत्पादन को कई गुना बढ़ाया जा सकता है।

(ii) एच.आई.वी. बीजों का उपयोग करके भी एक ही भूमि पर उत्पादन को भी बढ़ाया जा सकता है।

(iii) उर्वरकों तथा रासायनिक खाद का प्रयोग करके और रसायनों जैसे कीटनाशकों, आदि, का उपयोग करके भी उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है।

(iv) आधुनिक यन्त्र जैसे ट्रैक्टर, थ्रेसर, ड्रिलिंग मशीन, संयोजक, मोटर्स आदि, का प्रयोग करके भी उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है।

(v) बिजली से चलने वाले नलकूपों द्वारा सिचाई करके उत्पादन बढ़ाया जा सकता है।

उदाहरण:

पालमपुर गांव में, पारंपरिक किस्मों तथा तरीकों से उगाई गई गेहूं की पैदावार 1300 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर पाई गयी थीl किन्तु एच.आई.वी. बीजों से उत्पन्न उपज 3200 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर हो गई।

इस प्रकार गेहूं के कुल उत्पादन में भारी वृद्धि दर्ज हुई थी।

#SPJ2

Similar questions