Science, asked by arunathakur03528, 9 months ago

एक हेल्प इंवॉल्वमेंट एंड प्रेजेंट कंजंक्शन​

Answers

Answered by akshaykumarm
1

Answer:

Conjunctions ऐसे शब्द होते हैं जो दो शब्दों या वाक्यों को जोड़ देते हैं।” इस तरह वाक्य भी छोटा हो जाता है और अर्थ भी नहीं बदलता। अगर मैं कहूँ राम अच्छा है और फिर कहूँ मोहन भी अच्छा है। जब दोनों अच्छे हैं तो क्यों न ये कहूँ कि राम और मोहन अच्छे हैं। ऐसा कहने पर वाक्य छोटा हो जाता है और अर्थ भी नहीं बदलता। “और” एक conjunction है।

“Conjunction is the word or set of words that connects two words or sentences or used to coordinate words in the same clause. It shortens the sentences without a change in meaning or sense.

If I say “Ram is good” and then I say “Mohan is also good”. I made two sentences. Let me make it one by just saying “Ram and Mohan are good”. Using ‘and’, I shortened the sentence. Hence, ‘and’ is a conjunction.

And (और)/Or (या)

राम और श्याम अच्छे दोस्त हैं।Ram and Shyam are good friends.आप ये या वो किताब ले सकते हैं।You may take this book or that book.

But (लेकिन, बल्कि, सिवाय)

लेकिन / पर / परन्तु –

राम और श्याम अच्छे दोस्त हैं लेकिन/पर वे एक दूसरे से लड़ते हैं।Ram and Shyam are good friends but they fight with each other.वह बहुत समझदार है लेकिन वो गरीब है।He is very intelligent but he is poor.

सिवाय / अलावा –

मैं तुम्हारे घर के सिवाय कहीं भी जा सकता हूँ। / मैं कहीं भी जा सकता हूँ पर तुम्हारे घर नहीं।I can go anywhere but your home.मैं कुछ भी कर सकता हूँ सिवाय तुम्हें पीटने के।I can do anything but beat you.वो चिकन के अलावा (सिवाय) कुछ भी खा सकता है।He can eat anything but Chicken.

नोट – सिवाय / अलावा वाले वाक्यों (sentences) में but के अलावा except भी लगा सकते हैं जैसे कि माना sentence है –

मैं तुम्हारे घर के सिवाय कहीं भी जा सकता हूँ।

I can go anywhere but your home.    (एक तरीका)

I can go anywhere except your home.(दूसरा तरीका)

बल्कि –

ये पैन नहीं बल्कि पैन्सिल है।This is not a pen, but a pencil.राम बेवकूफ़ नहीं बल्कि एक समझदार लड़का है।Ram is not a fool, but a wise guy.उसे डाँटा नहीं गया बल्कि पीटा गया।He was not scolded but beaten.मुझे पैन नहीं बल्कि पैन्सिल दी गयी थी।I had not been given a pen but a pencil.

 For / As / Because / Since (क्योंकि, चूँकि)

जब भी वाक्य में “क्योंकि” या “चूँकि” का प्रयोग होता है तो इन चारों में से किसी भी एक का प्रयोग किया जा सकता है पर एक महत्वपूर्ण बात ये है कि “क्योंकि” या “चूँकि” के लिए “because” का प्रयोग केवल वाक्य के बीच में होता है और “since” का प्रयोग केवल वाक्य के शुरुआत  में होता है।

We can use any of these four but an important point is that “because” is to be used only in the middle of the sentence and “since” is only at the beginning.

क्यों/चूँकि मैं बीमारकि था, इसलिए मैं नहीं आया।Since/As/For I was unwell, hence I didn’t come.मैं नहीं आया क्योंकि/चूँकि मैं बीमार था,I didn’t come, for I was unwell.

जब भी हम क्योंकि या चूँकि के लिए ‘for’ का प्रयोग वाक्य के बीच में करें तो हमें ‘for’ से पहले कौमा लगाना ज़रुरी है।

Note: If we use ‘for’ in the middle, we need to place a comma just before it.

Also/Even/Either/Too/As well (भी)

सभी पाँचों का एक ही अर्थ है – ‘भी’ ।

Also, Too और As well का प्रयोग प्राय: पॉजिटिव वाक्यों में होता है।

Generally, ‘Also’, ‘Too’, ‘As well’ are used in positive sentences.

Either का प्रयोग उन नैगेटिव वाक्यों में किया जा सकता है जिनमें भी का भाव प्रस्तुत हो। जैसे – मैं भी अच्छा नहीं हूँ , तुम भी बर्गर नहीं खाते आदि।

Even का प्रयोग प्राय: पॉजिटिव और नैगेटिव दोनों वाक्यों में होता है।

‘Even’ is generally used in both; positive as well as negative sentences.

नोट : पॉजिटिव वाक्य का मतलब होता है – हर वो वाक्य जिसमें not का प्रयोग न हुआ है, भले ही फिर वो प्रश्नवाचक   वाक्य ही क्यों न हो।

Note: Positive sentence simply means the sentence, in which ‘not’ is not used, even if it’s an interrogative sentence.

दूसरी बात ये कि

‘Also’ का प्रयोग सहायक क्रिया के बाद और क्रिया से पहले होता है।

Similar questions