Physics, asked by sanjayyadav1721, 9 months ago

एक हीटर किसी निकाय को 100 W को दर से ऊष्मा प्रदान करता है। यदि निकाय 75 Js-1 की दर से कार्य करता है, तो आंतरिक ऊर्जा की वृद्धि किस दर से होगी?

Answers

Answered by kaashifhaider
0

आंतरिक ऊर्जा की वृद्धि की  दर  की गणना।

Explanation:

दिया है -

एक हीटर किसी निकाय को 100 W को दर से ऊष्मा प्रदान करता है।

∆U = 100W = 100J/s

∆W = 75J/s

आंतरिक ऊर्जा में वृद्धि , ∆U = ?

∆Q = ∆U + ∆W

 ∆U = ∆Q - ∆W = 100 - 75

= 25 j/s

आंतरिक ऊर्जा की वृद्धि  25j/s  की दर से होगी।

ऊर्जा किसे कहते है ?

https://brainly.in/question/4603430

Similar questions