English, asked by pradhumn88, 9 months ago

एक ईमानदार व्यक्ति सदैव न्याय और सच्चाई के पथ का अनुसरण करता है। वह कभी किसीको धोका नहीं देता है। ईमानदारी सच्चे सुख व शान्ति का स्रोत है। उसके लिए ईमानदारी ही सबसे उत्तम नीति है​

Answers

Answered by shailjasinha523
11

Answer:

एक ईमानदार व्यक्ति सदैव न्याय और सच्चाई के पथ का अनुसरण करता है। वह कभी किसीको धोका नहीं देता है। ईमानदारी सच्चे सुख व शान्ति का स्रोत है। उसके लिए ईमानदारी ही सबसे उत्तम नीति है

ईमानदारी का अर्थ जीवन के सभी आयामों में एक व्यक्ति के लिए सच्चा होना है। इसके अन्तर्गत किसी से भी झूठ न बोलना, कभी किसी को भी बुरी आदतों या व्यवहार से तकलीफ नहीं देना शामिल है। ईमानदार व्यक्ति कभी भी उन गतिविधियों में शामिल नहीं होता, जो नैतिक रुप से गलत होती हैं। ईमानदारी किसी भी नियम और कानून को नहीं तोड़ती है।

ईमानदार व्यक्ति हमेशा अपने जीवन में तरक्की पाते हैं, और दूसरों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। ईमानदारी से न सिर्फ किसी का भरोसा जीता जा सकता है बल्कि किसी भी रिश्ते को मजबूत किया जा सकता है और आत्मनिर्भर बना जा सकता है।

ईमानदारी, के साथ जी गई जिंदगी सही मायने में जिंदगी होती है। इसलिए, ईमानदारी का मनुष्य के जीवन में बहुत महत्व है।

ईमानदारी, हर किसी के जीवन में बेहद अहम रोल अदा करती है। ईमानदार व्यक्ति को समाज में सम्मान मिलता है और उसकी छवि नैतिक मूल्यों को मानने वाले एक आदर्श व्यक्ति के रुप में समाज में बनी होती है।

ईमानदारी, किसी भी व्यक्ति का सर्वश्रेष्ठ गुण एवं उसकी सबसे अच्छी आदत है। जिसका हर किसी के जीवन में सार्वधिक महत्व होता है। ईमानदारी व्यक्ति को हमेशा परिवार और समाज में सार्वधिक सम्मान मिलता है और उसकी एक अलग प्रतिष्ठा होती है।

ईमानदारी ही एक ऐसा गुण होता है, जिससे सामने वाला का भरोसा आसानी से जीता जा सकता है। ईमानदारी की मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति हमेशा अपने जीवन में आगे बढ़ते और तरक्की पाते हैं, उन्हें कभी किसी चीज का भय नहीं रहता है, जबकि बेईमान और धोखेबाज व्यक्ति को हमेशा उसके किए का डर सताता रहता है।

ईमानदार लोग निडर और निस्वार्थ होकर खुशीपूर्वक अपना जीवनयापन करते हैं।

ईमानदारी, किसी व्यक्ति के उसके परिवार एवं वातावरण पर भी निर्भर करती है ईमानदारी से ही व्यक्ति के नैतिक चरित्र की पहचान की जाती है।

ईमानदारी किसी भी रिश्ते में मजबूती और आत्मविश्वास लाने का काम करती है। इसके बिना किसी भी रिश्ते में मजबूती नहीं आ सकती और न ही विश्वास कायम हो सकता है। ईमानदार व्यक्ति सदैव अनैतिक कामों से दूर रहते हैं और सच्चाई के मार्ग पर चलकर अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।

हो सकता है कि ईमानदार व्यक्ति को अपनी मंजिल तक पहुंचने में काफी संघर्ष करना पड़े लेकिन ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति को सफलता जरूर मिलती है। वहीं दूसरी तरफ बेईमान व्यक्ति की सफलता स्थाई नहीं होती, क्योंकि जब उसकी घपलावाजी और घोटालों का भांडा फूटता है तो समाज में उसकी प्रतिष्ठा धूमिल होती है और क्षण भर में उसका सब कुछ नष्ट हो जाता है।

ईमानदारी, कई मानवीय समस्याओं का समाधान है इसलिए इसके महत्व को हर किसी को समझना चाहिए और ईमानदारी के साथ अपने जीवन का निर्वहन करना चाहिए एवं अपने कर्तव्यपथ पर आगे बढ़ना चाहिए।

बुरी परिस्थिति में भी ईमानदारी न छोड़े:

ईमानदारी सबसे अच्छी अच्छी नीति है।इसलिए व्यक्ति को गंभीर से गंभीर एवं विकट परिस्थिति में भी ईमानदारी नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि जो व्यक्ति विकट और गंभीर परिस्थिति से बच निकलने के लिए सच्चाई के मार्ग से विचलित हो जाते हैं अथवा झूठ का सहारा लेते हैं ऐसे व्यक्तियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

वहीं एक बार झूठ बोलकर बचा नहीं जा सकता है, एक झूठ बोलने से कई बार तमाम ऐसी परिस्थियां बन जाती है, जिसमें व्यक्ति फंसता चला जाता है और एक अपने लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर देता है।

Explanation:

hope it helps you

thanku

Answered by sachinverma2002svl
15

Answer:

एक ईमानदार व्यक्ति सदैव न्याय और सच्चाई के पथ का अनुसरण करता है। वह कभी किसीको धोका नहीं देता है। ईमानदारी सच्चे सुख व शान्ति का स्रोत है। उसके लिए ईमानदारी ही सबसे उत्तम नीति है

Similar questions