एक जंगली प्राणि का नाम
एक़ फूल क़ा नाम
एक गरम प्रवाही का नाम एक गरम नास्ता का नाम आता हे तो बताओ उस इस इंसान का नाम क्या होगा ?
Answers
Answer:
lion
flower
garammasala
Explanation:
you are human
Answer:
एक जंगली प्राणि का नाम
एक़ फूल क़ा नाम
एक गरम प्रवाही का नाम एक गरम नास्ता का नाम आता हे
तो उसका नाम सूर्यमुखी होगा l
Find :
तो बताओ उस इस इंसान का नाम क्या होगा ?
Given :
तो बताओ उस इस इंसान का नाम क्या होगा ?
Explanation:
यह फूल लगातार सूरज की रोशनी में खिलता है। सूरजमुखी की पंखुड़ियां पीले रंग में होती हैं और बीच में भूरे रंग की होती हैं, इसका तना काफी सीधा होता है, पत्तियां खुरदरी होती हैं। यह एक सुंदर फूल होने के साथ-साथ एक औषधीय पौधा है, इसके फूल, पत्ते, बीज और टहनियाँ सभी औषधीय के रूप में उपयोग किए जाते हैं।
यह फूल अमरीका का देशज है पर रूस, अमरीका, ब्रिटेन, मिस्र, डेनमार्क, स्वीडन और भारत आदि अनेक देशों में आज उगाया जाता है। इसका नाम सूरजमुखी इस कारण पड़ा कि यह सूर्य और ओर झुकता रहता है, हालाँकि प्राय: सभी पेड़ पौधे सूर्य प्रकाश के लिए सूर्य की ओर कुछ न कुछ झुकते हैं। सूरजमुखी का सूर्य की ओर झुकना आँखों से देखा जा सकता है। बागों में उगाए जाने वाले सूरजमुखी की उपर्युक्त प्रथम दो जातियाँ ही हैं। इसके पेड़ 1 मी. से 5 मी. तक ऊँचे होते हैं। इनके डंठल बड़े तुनुक होते हैं, हवा के झोंके से टूट जा सकते हैं अत: इनमें टेक लगाने की आवश्यकता पड़ सकती है। इसकी पत्तियाँ 7 सेमी से 30 सेमी लंबी होती है। कुछ सूरजमुखी एकवर्षी होते हैं और कुछ बहुवर्षी ; कुछ बड़े कद के होते हैं और कुछ छोटे कद के।
इसके पीले फूल बाग के फूलों में सबसे बड़े होते हैं। सिर 7 सेमी से 15 सेमी चौड़े और कर्षण से उगाने पर 30 सेमी या इससे भी चौड़े हो सकते हैं। ये शोभा के लिए बागं में उगाए जाते हैं। अच्छे कर्षण और खाद से भिन्न-भिन्न रंग, कांति और आभा के फूल प्राप्त हो सकते हैं। फूल की पंखुड़ियाँ पीले रंग की होतीं हैं और मध्य में भूरे, पीत या नीलोहित या किसी किसी वर्णसंकर पौधे में काला चक्र रहता है। चक्र में ही चिपटे काले बीज रहते हैं। बीज से उत्कृष्ट कोटि का खाद्य तेल प्राप्त होता है और खली मुर्गी को खिलाई जाती है। सूरजमुखी के पेड़ में रितुआ रोग भी कभी-कभी लग जाता है जिससे पत्तियों के पिछले भाग में पीतभूरे रंग के चकत्ते पड़ जाते हैं। इससे रक्षा के लिए गंधक की धूल छिड़की जा सकती है।
परमाणु रेडिएशन को सोखता है। इसलिए रेडिएशन से प्रभावित इलाकों में इसका पौधा लगाया जाता है। यह पौधा मिट्टी से हानिकारक प्रदार्थों को अब्सॉर्ब कर लेता है।
#SPJ2