एक जागरूक नागररक के रूप में हम कचरा प्रबंधन में क्या योगदान दे सकते
हैं?100 शब्दों में अपने ववचार व्यक्त कररए.Please answer in hindi i will mark brainlist
Answers
Answer:
नागरिकों को शुरू से इस बारे में सचेत करने के बाद यह अब लोगों की आदत में शुमार हो चुका है और कचरे को घर के स्तर पर ही अलग-अलग श्रेणियों में इकट्ठा किया जाता है। इससे व्यापक स्तर पर कचरे को पृथक करने की लागत को बचती है। गीले कचरे से बायो कंपोस्ट बनाया जाता है। इस पूरी मुहिम में नगर परिषद भी संस्था को सहयोग कर रही है इसलिए बनाया गया जैविक खाद नगर परिषद को दे दिया जाता है।
नगर परिषद के अध्यक्ष कमलेश डोसी का कहना है कि इस जैविक खाद को नीलाम किया जाता है जिससे परिषद को अतिरिक्त आय भी होती है। और अपने नागरिकों को स्वच्छ शहर देने के दायित्व का हम निर्वाह कर पाते हैं। फिलहाल सूखे कचरे को जमीन में डंप किया जा रहा है, लेकिन इसे भी रीसायकल करने या बिजली बनाने जैसे उपायों पर विचार किया जा रहा है। इस प्रणाली को अपनाने के बाद से शहर में गंदगी से जनित रोग कम फैले और खाद्य अपशिष्ट पर पलने वाले आवारा पशुओं का घुमना भी कम हुआ है।
Explanation: