एक जीव में नियंत्रण एवं समन्वय के तंत्र की क्या आवश्यकता है?
Answers
उत्तर :
बहुकोशिकीय जीवों की संरचना बहुत जटिल होती है । उनके शरीर के विभिन्न बाहरी और भीतरी अंगों की विशेष कार्य प्रणालियों और गतिविधियों में तालमेल की परम आवश्यकता होती है। अंगों के नियंत्रण और समन्वय के द्वारा ही उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति संभव हो सकती है। जीवों की जटिल प्रकृति के कारण ही वे उन तंत्रों का उपयोग करते हैं जो नियंत्रण एवं समन्वय कार्य करते हैं । विशिष्टीकरण उत्तक का उपयोग नियंत्रण और समन्वय में सहायक सिद्ध होता है। आक्समिक परिस्थितियों में गर्म पदार्थ को छूना या न छूना सभी सूचनाओं को मसि्तष्क तक पहुंचाना और उसका समाकलन सजीवों में नियंत्रण एवं समन्वय द्वारा ही संभव है। समन्वय के अभाव में यदि गर्म वस्तु को छू लिया गया, तो हाथ जल जाएगा।
आशा है कि यह उतर आपकी मदद करेगा।।।
The mechanism of control and coordination is the brain and the nervous system which includes all the nerve fibers of the body.
The stimulus is the change in the environment that results in the change of the body parts in the organism.
The response is the change in the body.
The stimulus brought about by the environment leads to the changes in the body so that we perform the response .
This is the way our nervous system works.