एक जीवन बीमा एजेंट 100 पॉलिसी धारकों कि आयु के बंटन के निम्नलिखित आँकड़े ज्ञात करता है | माध्यक आयु परिकलित कीजिए, यदि पॉलिसी केवल उन्हीं व्यक्तियों को दी जाती है, जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो, 60 वर्ष से कम हो |
Attachments:
Answers
Answered by
4
Answer:
माध्यक :
N = 100 , N/2 = 50 , इसलिए माध्यक वर्ग 35 - 40 है।
यहां, l = 35 , f = 33, c.f = 43l5, (माध्यक वर्ग से ठीक ऊपर वाली संचयी बारंबारता) , h = 5
माध्यक = l + [(N/2 - cf )/f ] ×h
= 35 + [50 - 45)/33] × 5
= 35 + (5 × 5)/33
= 35 + 25/33
= 35 + 0.76
= 35.76
अतः, माध्यक आयु 35.76 वर्ष है
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (सांख्यिकी) के सभी प्रश्न उत्तर
https://brainly.in/question/13052485
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
यदि नीचे दिए हुए बंटन का माध्यक 28.5 हो तो x और y के मान ज्ञात कीजिए :
https://brainly.in/question/13066630#
निम्नलिखित बारंबारता बंटन किसी मोहल्ले के 68 उपभोक्ताओं की बिजली कि मासिक खपत दर्शाता है | इन आँकड़ों के माध्यक, माध्य और बहुलक ज्ञात कीजिए | इनकी तुलना कीजिए |
https://brainly.in/question/13065914#
Attachments:
Similar questions