एक जल की ठंडी बोतल रेफ्रिजरेटर से निकालिए और इसे मेज पर रखिए। कुछ समय पश्चात् आप इसके चारों ओर जल की छोटी-छोटी बूंदे देखेंगे। कारण बताओ?
Answers
एक जल की ठंडी बोतल रेफ्रिजरेटर से निकालने पर कुछ समय पश्चात् हमें इसके चारों ओर जल की छोटी-छोटी बूंदे इसलिए दिखती है क्योंकि ठंडी जल की बोतल की बाहरी सतह ठंडी होती है इसलिए वायु में उपस्थित जलवाष्प संघनित हो जाती है और इस प्रकार वाष्प बोतल की बाहरी सतह पर चारों ओर पानी की बूंदों में बदल जाती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (जल) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15597745#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
3. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
(क) वायु में जलवाष्प केवल मानसून के समय में उपस्थित रहती हैं। ( )
(ख) जल महासागरों, नदियों तथा झीलों से वाष्पित होकर वायु में मिलता है परंतु भूमि से वाष्पित नहीं होता। ( )
(ग) जल के जलवाष्प में परिवर्तन की प्रक्रिया वाष्पन कहलाती है। ( )
(घ) जल का वाष्पन केवल सूर्य के प्रकाश में ही होता है। ( )
(ङ) वायु की ऊपरी परतों में, जहाँ यह और अधिक ठंडी होती है, जलवाष्प संघनित होकर छोटी-छोटी जलकणिकाएँ बनाती है। ( )
https://brainly.in/question/15597996#
4. मान लीजिए कि आप अपनी स्कूल यूनिफार्म को वर्षा वाले दिन शीघ्र सुखाना चाहते हैं। क्या इसे किसी अँगीठी या हीटर के पास फैलाने पर इस कार्य में सहायता मिलेगी? यदि हाँ, तो कैसे?
https://brainly.in/question/15598105#