एक झील में द्वितीय (दूसरी) पोषण स्तर होता है-
(क) पादपप्लवक
(ख) प्राणिप्ल्वक
(ग) नितलक (बैनथॉस)
(घ) मछलियाँ
Answers
एक झील में द्वितीय (दूसरी) पोषण स्तर प्राणिप्ल्वक होता है।
दिए गए विकल्पों में से विकल्प (ख) प्राणिप्ल्वक (zooplanktons) सही उत्तर है।
Explanation:
किसी भी पारितंत्र में अनेक प्रकार के उपभोक्ता होते हैं , जो उत्पादकों से भोजन ग्रहण करते हैं । वे उपभोक्ता , जो सीधे उत्पादकों को खाते हैं, वे शाकाहारी या प्राथमिक उपभोक्ता कहलाते हैं तथा यह द्वितीय पोषी स्तर का निर्माण करते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (पारितंत्र ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15022479#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
रिक्त स्थानों को भरो।
(क) पादपों को ……….. कहते हैं; क्योंकि कार्बन डाईऑक्साइड का स्थिरीकरण करते हैं l
(ख) पादप द्वारा प्रमुख पारितंत्र का पिरेमिड (सं का) ( ……… ) प्रकार का है।
(ग) एक जलीय पारितंत्र में, उत्पादकता का सीमा कारक ……. है l
(घ) हमारे पारितंत्र में सामान्य अपरदन ……… हैं।
(च) पृथ्वी पर कार्बन का प्रमुख भंडार ……. है।
https://brainly.in/question/15022542#
एक खाद्य श्रृंखला में निम्नलिखित में सर्वाधिक संख्या किसकी होती है-
(क) उत्पादक
(ख) प्राथमिक उपभोक्ता
(ग) द्वितीयक उपभोक्ता
(घ) अपघटक
https://brainly.in/question/15022565#
Explanation:
ख) प्राणिप्ल्वक