एक कौआ और एक हंस - दोनों में मित्रता----दोनों का आकाश में उड़ना - सड़क से एक ग्वाले को दधिपात्र लेकर गुजरते हुए देखना - कौए का हंस से दही खाने के लिए साथ चलने का आग्रह---- हंस का इनकार ---कौए का हंस को फुसलाकर साथ ले जाना ---कौए का चोंच नचा-नचाकर दही का स्वाद लेना --हंस का बैठे रहना ---आहट पाकर कौए का उड़ जाना --हंस का पकड़ा जाना --परिणाम ।
THIS IS STORY WRITING IN HINDI PLZ GIVE ME ANSWER I UPLOAD THE QUESTION SECOND TIME. THOSE WHO GIVE ME THIS ANSWER I WILL MAKE IT BRAINLIEST .
Answers
एक कौआ और एक हंस - दोनों में मित्रता----दोनों का आकाश में उड़ना - सड़क से एक ग्वाले को दधिपात्र लेकर गुजरते हुए देखना - कौए का हंस से दही खाने के लिए साथ चलने का आग्रह---- हंस का इनकार ---कौए का हंस को फुसलाकर साथ ले जाना ---कौए का चोंच नचा-नचाकर दही का स्वाद लेना --हंस का बैठे रहना ---आहट पाकर कौए का उड़ जाना --हंस का पकड़ा जाना --परिणाम ।
दिये गये बिंदुओं के आधार पर कहानी इस प्रकार होगी :
एक कौए और हंस में गहरी मित्रता थी। दोनों हर समय साथ साथ रहते थे। एक बार दोनों ने घूमने का निश्चय किया। दोनों साथ-साथ आकाश में उड़ने लगे। रास्ते में उन्होंने देखा कि सड़क से एक वाला दही पात्र को लेकर गुजर रहा था। दही को देखकर दही खाने के लिए का लालच मन में जब उठा । कौवे ने हंस से कहा कि चलो दही खाते हैं। हंस ने कौए के आग्रह को अस्वीकार कर दिया उसने बोला कि यह सही बात नहीं है। कैए ने फिर हंस को जोर दिया और उसे फुसलाकर अपनी बात मनवा ली और अपने साथ दही खाने के लिए ले गया।
जब ग्वाले ने दही का पात्र एक जगह रख दिया तो कौवा चुपचाप चुपचाप जाकर दही का स्वाद लेने लगा । हंस ने दही नहीं खाया और वह वहीं पास में बैठा रहा।तभी ग्वाला वहां आ गया और ग्वाले के आने की आहट पाकर कौआ वहां से उड़ गया । लेकिन हंस वहीं पर बैठा रहा।
इससे ग्वाले को लगा कि उसका दही हंस ने खाया है। ग्वाले ने हंस को वहीं पर मार दिया।
सीख : इस कहानी से हमें यह सीख इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि दुष्ट लोगों की संगत नहीं करनी चाहिए। कुछ लोगों का साथ हमेशा बुरा परिणाम देता है। कौवा और हंस दोनों विपरीत स्वभाव के प्राणी हैं। कौआ दुष्ट स्वभाव के प्राणियों में आता है, वह अपना स्वभाव नहीं छोड़ता उसका साथ सज्जन प्रवृत्ति के हंस के लिए हमेशा नुकसान दायक ही होगा।
#SPJ2
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें
https://brainly.in/question/41246992
कहानी के तत्वों के केवल नाम लिखिए।
https://brainly.in/question/38695678
एकांकी में कितने अंक होते हैं?
Answer:
एक कौए और हंस में गहरी मित्रता थी। दोनों हर समय साथ साथ रहते थे। एक बार दोनों ने घूमने का निश्चय किया। दोनों साथ-साथ आकाश में उड़ने लगे रास्ते में उन्होंने देखा कि सड़क से एक वाला दही पा को लेकर गुजर रहा था। दही को देखकर दही खाने के लिए का लालच मन में जब उठा । कौवे ने हंस से कहा कि चलो दही खाते हैं। हंस ने कौए के आग्रह को अस्वीकार कर दिया उसने बोला कि यह सही बात नहीं है। कैए ने फिर हंस को जोर दिया और उसे फुसलाकर अपनी बात मनवा ली और अपने साथ दही खाने के लिए ले गया।
जब ग्वाले ने दही का पात्र एक जगह रख दिया तो
कौवा चुपचाप चुपचाप जाकर दही का स्वाद लेने लग | हंस ने दही नहीं खाया और वह वहीं पास में बैठा रहा। तभी ग्वाला वहां आ गया और ग्वाले के आने की से -आहट पाकर कौआ वहां से उड़ गया। लेकिन हंस वहीं पर बैठा रहा।
इससे ग्वाले को लगा कि उसका दही हंस ने खाया है। ग्वाले ने हंस को वहीं पर मार दिया।