Hindi, asked by kanishthakur34, 1 year ago

एक काबुलीवाले की कहते हैं लोग कहानी,

लाल मिर्च को देख गया भर उसके मुहँ में पानी।

सोचा, क्या अच्छे दाने हैं, खाने से बल होगा,

यह, जरूर इस मौसम का कोई मीठा फल होगा।

 

एक चवन्नी फ़ेंक और झोली अपनी फैलाकर,

कुंजड़िन से बोला बेचारा ज्यों-ज्यों कुछ समझाकर।

लाल-लाल, पतली छीमी हो चीज़ अगर खाने की,

तो हमको दो तोल छीमियाँ चार आने की।

1>काबुलीवाले के मुहँ में पानी क्यों आ गया था ?

2>काबुलीवाले ने मिर्च को कैसा फल समझ लिया था ?

3>काबुलीवाला कुंजड़िन से क्या बोला ?

4>काबुलीवाले ने कितने आने की छीमियाँ तोलने को कहा ?

please answer the questions​

Answers

Answered by Anonymous
4
<b>Heyaa mate!
✨Your answer:-

1.) लाल मिर्च को देखकर उसके मुंह में पानी आ गया।
2.) काबुली वाले ने उसे एक मीठा फल समझ लिया।
3.) काबुली वाला कुंजडिन से बोला कि एक चवन्नी फेंको और झोली फैलाई।
4.) उसने चार आने की छीमियां तोलने को कहा।

⭐#It has taken time to write as it is hindi!
⭐#Hope it will help you..
Similar questions