Math, asked by jiyansheikh9, 2 months ago

एकांकी किस काव्य की श्रेणी में आती है ek vakya mein aansar​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ एकांकी किस काव्य की श्रेणी में आती है ?

➲ एकांकी ‘दृश्य काव्य’ की श्रेणी में आता है।

✎... एकांकी का अर्थ है एक यही अंक में पूरा किया जाने वाला दृश्य काव्य।

एकांकी एक लघु नाटक होता है, जिसका केवल एक अंक होता है। एकांकी दृश्य काव्य या नाटक की श्रेणी में आता है, क्योंकि एकांकी में कहानी को एक ही अंक में समेटना होता है। यह लघु नाटक की श्रेणी में आता है। एकांकी की अधिकतम अवधि लगभग 30 मिनट होती है। एकांकी का विषय सामाजिक, सांस्कृतिक या राजनीतिक कोई भी हो सकता है। अधिकतर एकांकी संदेशयुक्त होते हैं, जो अपने अल्प मंचन द्वारा कोई सार्थक संदेश निर्मित करते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by lusiya124
0

Step-by-step explanation:

मुक्त के भेद बताएं तथा उनके नाम लिखा है

Similar questions