Accountancy, asked by rajakumar7194, 7 months ago

एक क्लब द्वारा प्राप्त आजीवन सदस्यता शुल्क
है​

Answers

Answered by shishir303
4

एक क्लब द्वारा प्राप्त आजीवन सदस्यता शुल्क पूँजी प्राप्ति के मद के रूप में दिखाया जाता है।

आजीवन सदस्यता शुल्क: इसके अन्तर्गत व्यक्ति को पूरे जीवन के लिए सदस्यता दे दी जाती है और इसके एवज में विशेष शुल्क लिया जाता है जोकि सामान्य शुल्क की तुलना में काफी अधिक होता है। एक बार व्यक्ति ने संस्था या क्लब की आजीवन सदस्यता ले ली तो फिर उसे संस्था या क्लब की वांछित सुविधायें और अधिकार जीवनभर के लिये मिल जाते हैं। ये शुल्क किसी गैर-लाभकारी संस्था के लिये पूंजी प्राप्ति के रूप में माना जाता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by prahaldjirajput
0

Answer:

आजीवन सदस्यता शुल्क से आशय इस सदयता शुल्क से है जो किसी सदस्य द्वारा एकमुश्त राशि के रूप मैं दी जाती है । यह संस्था के लिए पूंजीगत पराप्ति मानी जाती है ।

Explanation:

स्पष्ट है कि इस तरह का शुल्क एक ही हर मैं दिया जाएगा या इसका भुगतान एक ही बार मैं किया जाता है ।

Similar questions