English, asked by golukumar12star, 2 days ago

एक कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर और डिजिटल ​

Answers

Answered by prajapatisaroj415
1

Answer:

आप सभी थोडा बहुत ये जानते होंगे के कंप्यूटर ऑपरेटर का क्या काम होता है? “Computer Operator is needed “ या DEO (Data Entry Operator) के लिए यहाँ apply करे? ये सभी notices को आप जरुर ही Bus stands, college के दीवारों में, स्टेशन में, Public Notice Board में देखे होंगे और एक बार ये जरुर सोचा होगा की इनका क्या मतलब है.

ये Computer Operator की job profile क्या है, ये क्या काम करते हैं. यदि आपके मन में भी यही सब सवाल हैं तब आप जरुर से यह article कंप्यूटर ऑपरेटर क्या है पढना चाहिए.

यह job एक ऐसा काम होता है जिसे की कोई भी technical या non technical person बड़े आराम से कर सकता है. बस केवल कुछ technical knowledge जैसे की MS Word या MS Excel का कुछ ज्ञान होना चाहिए.

इसके अलावा जो सबसे बहुत जरुरी चीज़ है वो है typing speed. यदि आपको यह job future में करना है तब आपको अपनी typing speed को जरुर से ध्यान देना होगा. यह job प्राय सभी Government, Private companies में उपलब्ध होता है वो भी Part time और Full time.

इसलिए यदि आप पहले ही ये निर्धारित कर लें की आपको भविष्य में यह करना होगा. इसके लिए आपको खुदको कुछ अलग ही तैयार करना होगा. लेकिन लोगों को ये कैसे करें पता नहीं है. इसलिए आज मैंने सोचा की आप लोगों को क्यूँ न कंप्यूटर ऑपरेटर क्या होता है के विषय में जानकारी प्रदान करूँ जिससे आपको ये job को चुनने में आसानी हो. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.

Explanation:

hope it helps you to brainlist

Similar questions