एक कंपनी की बिक्री ₹500000 परिवर्तनशील लागत ₹350000 तथा स्थाई परिचालन लागत ₹100000 है कंपनी ने 6% ब्याज पर ₹500000 के ऋण पत्र निर्गमित कर रखे हैं परिचालन वित्तीय एवं संयुक्त उत्तोलक की गणना कीजिए
Answers
Answer:
अपनी प्यारी आँखो में “छुपा”लो मुझको, मोहब्बत तुम से है “चुरा” लो मुझको… धुप हो या सह़र तेरे साथ चलेंगे हम, यकीन ना हो तो आज़मा लो मुझको, तेरे हर दुःख को सह लेंगे हँस के हम…. अपने वादों की “चादर” बना लो मुझको, जिंदगी भी तेरे “नाम” कर दी मैंने…… बस चंद लम्हें “सीने” से लगा लो मुझको
Answer:
एक कंपनी की बिक्री ₹500000 परिवर्तनशील लागत ₹350000 तथा स्थाई परिचालन लागत ₹100000 है कंपनी ने 6%
Explanation:
परिवर्तनीय ऋणपत्र - ये वे ऋणपत्र हैं जो समता अंश में परिवर्तनीय होते हैं या फिर किसी भी अन्य प्रतिभूति में या तो कंपनी के विकल्प पर या ऋणपत्र धारक के विकल्प पर परिवर्तित होते हैं, इन्हें परिवर्तनीय ऋणपत्र कहते हैं। ये ऋणपत्र पूर्णतः परिवर्तनीय हो सकते हैं या आंशिक परिवर्तनीय हो सकते हैं।
ऋणपत्र या डिबेंचर एक तरह का प्रमान पत्र है जो जानकारी देता है कि कंपनी निवेशक को एक निश्चित राशि देगी। इस भुगतान में मूल राशि पर ब्याज और मैच्योरिटी होने पर पूंजी मिलती है। डिबेंचर मुख्यत: तीन प्रकार के होते हैं।
ऋणपत्रों का शोधन सम-मूल्य पर या प्रीमियम पर किया जायेगा, इसका निर्धारण प्राय: ऋणपत्रों के निर्गमन के समय कर दिया जाता है। 3. शोधन पर देय राशि की व्यवस्था- ऋणपत्रों के शोधन पर देय राशि की व्यवस्था किस स्रोत से की जायेगी, इसका निर्धारण पूर्व में कर लिया जाना चाहिए।
ऋणपत्रों पर एक निश्चित दर से ब्याज दिया जाता है। कम्पनी अधिनियम, 2013 की धारा 2 (30) के अनुसार, “ऋणपत्र के अन्तर्गत ऋणपत्र, स्कन्ध, बॉण्ड तथा कम्पनी की अन्य प्रतिभूतियों को सम्मिलित किया जाता है चाहे वे कम्पनी की सम्पत्तियों पर प्रभार हों या न हों
एक कंपनी की बिक्री ₹500000 परिवर्तनशील लागत ₹350000 तथा स्थाई परिचालन लागत ₹100000 है कंपनी ने 6% ब्याज पर ₹500000 के ऋण पत्र निर्गमित कर रखे हैं परिचालन वित्तीय एवं संयुक्त उत्तोलक की गणना कीजिए
https://brainly.in/question/43382912?msp_srt_exp=4
एक कंपनी की बिक्री 500000 रूपये, परिवर्तनशील लागते 350000 रूपये तथा स्थाई परिचाल लागते 100000रूपये, हैं। कंपनी ने 6% ब्याज पर 500000 रुपए के निर्गमित कर रखे हैं।
https://brainly.in/question/43499302?msp_srt_exp=4
#SPJ3