एकाकी परिवार क्या है
Answers
Answer:
परिवार व्यक्तियों का वह समूह होता है, जो विवाह और रक्त सम्बन्धों से जुड़ा होता है जिसमें बच्चों का पालन पोषण होता है । ... नाभिकीय परिवार वे परिवार होते हैं जिनमें माता-पिता और उनके बच्चे रहते हैं । इन्हें एकाकी परिवार भी कहते हैं। जबकि भारत जैसे देश में सयुंक्त और विस्तृत परिवार की प्रधानता होती है ।
Answer:
नमस्कार मित्रों आज हम चर्चा करेंगे सनातन संयुक्त परिवार व्यवस्था और पूंजीवादी NO फैमिली सिस्टम के बारे में |हम चर्चा करेंगे की कैसे सनातन संयुक्त परिवार व्यवस्था ,आजकल की पूंजीवादी NO फैमिली सिस्टम से हरेक पैमाने पर अच्छी थी | हम चर्चा करेंगे कि आजकल की पूंजीवादी व्यवस्था ,सनातन संयुक्त परिवार व्यवस्था क्यों और कैसे तोड़ रही है और आजकल की पूंजीवादी व्यवस्था यह क्यों चाहती है की व्यक्ति का कोई परिवार ना हो |
मित्रो सनातन भारत में संयुक्त परिवार व्यवस्था चलती थी | इस परिवार व्यवस्था में चाचा का परिवार ,ताऊ का परिवार आदि सब रहते थे | परिवार के साथ साथ व्यापार , धंधा ,खेती आदि भी सांझी होती थी | बड़ा परिवार होने के कारण सब एक दुसरे के
दुःख सुख के सांझीदार थे | पुरुष लोग उद्योग धंधा ,खेती बाड़ी आदि सँभालते थे और औरतें घर संभालती थी |आजकल