Hindi, asked by pavithra1471, 6 months ago

एकाकी परिवार तथा सूक्त परिवार के बारे में लिखते हुए लाभ हानि बताईए। ​

Answers

Answered by shishir303
5

एकाकी परिवार तथा संयुक्त परिवार तथा उनके लाभ और हानि...

एकल परिवार एक छोटा परिवार होता है, जिसमें पति-पत्नी उनके एक, दो या तीन बच्चे होते हैं। बड़े-बड़े महानगरों में एकल परिवारों का अधिक प्रचलन है।

संयुक्त परिवार वह परिवार होता है, जिसमें एक ही परिवार में बहुत सारे लोग रहते हैं। ऐसे परिवार में पति-पत्नी और उनके माता-पिता, बच्चे, चाचा-चाची ताऊ-ताई, दादा-दादी सब मिलकर रहते हैं। भारत की प्राचीन परंपरा संयुक्त परिवारों की रही है। भारत के गाँव में आज भी संयुक्त परिवारों का प्रचलन अधिक है।

एकल एवं संयुक्त परिवारों के लाभ एवं हानि...

एकल परिवार के लाभ : एकल परिवार में बच्चे कम होते हैं, जिसके कारण माता-पिता अपने बच्चों की परवरिश बेहतर ढंग से कर पाते हैं। परिवार के सदस्य कम होने के कारण खर्चे भी कम होते हैं, जिससे जीवनशैली बेहतर होती है। व्यर्थ के तनाव आदि नहीं उत्पन्न होते, लड़ाई झगड़े भी कम होते हैं। माता पिता अपने बच्चों को पूरी शिक्षा और अच्छी परवरिश दे पाते हैं।

एकल परिवार की हानि : किसी संकट की घड़ी में जब एक-दूसरे की सहायता पड़ती है, तब एकल परिवार वालों को परेशानी का सामना पड़ता है। एकल परिवार में कोई सुख-दुख बांटने वाला नहीं होता केवल स्वयं में सिमट कर रह जाना पड़ता है। अक्सर एकल परिवार के बच्चे अंतर्मुखी बनकर रह जाते हैं, क्योंकि उन्हें घर में अधिक स्नेह सिलता नहीं मिल पाती। एकल परिवार के अधिकतर माता-पिता दोनों कामकाजी होते हैं, वह बच्चों को इतना समय नहीं दे पाते।

संयुक्त परिवार के लाभ :  संयुक्त परिवार के सभी सदस्य एक-दूसरे के सुख-दुख में काम आते हैं। यदि किसी सदस्य का काम छूट गया है, तो परिवार के दूसरे सदस्य उसकी मदद करते हैं। इसलिये आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता। किसी एक सदस्य का काम छूटने पर भी कोई विशेष फर्क नही पड़ता क्योंकि संयुक्त परिवार में किसी एक सदस्य पर निर्भर नही होते। परिवार मैं कोई बीमार पड़ जाने पर उसकी देखभाल करने के लिए अनेक लोग उपस्थित होते हैं। सारे खर्चे मिल जुल कर करने से किसी विशेष खर्चे का बोझ नहीं रहता।

संयुक्त परिवार की हानि : संयुक्त परिवार में अक्सर लड़ाई झगड़े बहुत होते हैं। विभिन्न सदस्य अलग-अलग विचारों के होने के कारण उनमें विचारों का टकराव होता है और यह टकराव परिवार में क्लेश और तनाव का कारण बनता है। संयुक्त परिवारों में अक्सर ऐसा होता है कि परिवार का कोई एक-दो सदस्य बिल्कुल काम नहीं करना चाहते क्योंकि संयुक्त परिवारों बहुत से लोग काम करने वाले होते है, इसी कारण परिवार के एक-दो सदस्यों को कामचोरी का बहाना मिल जाता है। संयुक्त परिवारों में बच्चों की परवरिश ठीक ढंग से नही हो पाती क्योंकि सदस्य अधिक होने के कारण खर्चे बंट जाते हैं।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

एकल परिवार और संयुक्त परिवार में क्या अंतर होता है

https:/brainly.in/question/6046110

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions