Math, asked by sidharth7025, 7 months ago

एक कार 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्व दिशा की ओर जा रही है यह क्या दर्शाती है​

Answers

Answered by RvChaudharY50
2

प्रश्न :- एक कार 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्व दिशा की ओर जा रही है यह क्या दर्शाती है ?

उतर :-

कार निम्न बातें दर्शाती है :-

  • उसकी चाल प्रति घंटा 30 किलोमीटर है l यानि कि वह हर एक घण्टे में 30 किलोमीटर की दूरी तय कर रही है l जैसे पहले घण्टे के बाद वह 30 30 किलोमीटर , दूसरे घण्टे के बाद वह 60 किलोमीटर तथा तीसरे घण्टे के बाद 90 किलोमीटर की दूरी तय कर लेगी l
  • वह पूर्व दिशा की ओर जा रही है l हम कह सकते है कि अगर उसका घर उत्तर दिशा में था , तो वह वहां से दांए मुडी ओर पूर्व दिशा की ओर एक समान गति जो कि 30 किलोमीटर प्रति घंटा है, उससे आगे बढ़ रही है l

आशा है आपकी सहायता हुई l

Similar questions