Science, asked by naveenbairva97, 2 months ago

एक कार 30 मीटर प्रति सेकंड की चाल से चल रही है ब्रेक लगाने पर यह रुकने में 4 सेकेंड का वक्त लेती है कार पर ब्रेक लगाए जाने के बाद लगने वाले बल की गणना करें कार का यात्रियों सहित कुल द्रव्यमान 1000 किलोग्राम है​

Answers

Answered by nirajkumar3943
0

Explanation:

x245.5}^{?}

Answered by abhi178
1

दिया गया है : एक कार 30 मीटर प्रति सेकंड की चाल से चल रही है ब्रेक लगाने पर यह रुकने में 4 सेकेंड का वक्त लेती है । कार का यात्रियों सहित कुल द्रव्यमान 1000 किलोग्राम है ।

ज्ञात करना है : कार पर ब्रेक लगाए जाने के बाद लगने वाले बल की गणना करें ।

हल : सबसे पहले हमें त्वरण ज्ञात करना होगा ।

v = u + at , सूत्र का उपयोग करें

कार की प्रारंभिक चाल, u = 30 m/s

कर की अंतिम चाल, v = 0 m/s [चूंकि ब्रेक लगाने के 4 सेकंड बाद कार पुर्णतः रुक जाता है अतः वेग उस क्षण शून्य होगा । ]

लगा समय , t = 4 sec

⇒0 = 30 + a × 4

⇒a = -7.5 m/s²

अब कार पर ब्रेक लगाए जाने के बाद लगने वाला बल = कुल द्रव्यमान × त्वरण

= 1000 kg × -7.5 m/s²

= -7500 N

अतः कार पर ब्रेक लगाए जाने के बाद लगने वाला बल -7500 N होगा ।

इसी तरह के सवाल भी पढ़ें : किसी गाड़ी का चालक 52 km h-1 की गति से चल रही कार में ब्रेक लगाता है तथा कार विपरीत दिशा में एकसमान दर से त्वरित होती है...

https://brainly.in/question/8494069

किसी कार के प्रत्येक पहिये का व्यास 80 cm है | यदि यह कार 66 km प्रति घंटे की चाल से चाल रही है, तो 10 मिनट में प्रत्येक...

https://brainly.in/question/12660649

Similar questions