एक कार की चाल 60 किलोमीटर पर आवर है तथा 1 बस की चाल 80 किलोमीटर पर आवर है तो किसी स्थान पर शीघ्र पहुंचने के लिए आप किस वाहन का चयन करेंगे कारण बताइए
Answers
दिया गया है : एक कार की चाल 60 km/h है तथा 1 बस की चाल 80 km/h है।
हम किसी स्थान पर शीघ्र पहुंचने के लिए की वाहन का चयन करेंगे ?
उत्तर : बस का
व्याख्या : चाल किसी वस्तु द्वारा प्रति एकांक समय में तय की गयी दुरी को कहा जाता है। अर्थात, किसी वस्तु की चाल किसी दूसरे वस्तु से अधिक होने का तात्पर्य है कि अधिक चाल वाली वस्तु , कम चाल वाले वस्तु की तुलना में किसी गंतव्य स्थान पहुँचने में कम समय लगाएगा या यूँ कहें की वह दूसरे के तुलना में शीघ्र ही उस स्थान पर पहुँच जायेगा।
यहाँ कार की चाल 60 किमी/घंटा है जबकि बस की चाल 80 किमी/घंटा।
इसका मतलब है जब कार एक घंटा में 60 किमी दुरी तय करता है तब बस उसी एक घंटा में 80 की दुरी तय कर लेता है। जाहिर है बस किसी स्थान को पहुंचने में कम समय लेगा।
अतः हमे किसी स्थान पर शीघ्र पहुंचना हो तो बस का चयन करेंगे।