एक क्रिकेट गेम का प्रयास में आपका रूस का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा आयतन ज्ञात कीजिए
Answers
Step-by-step explanation:
क्रिकेट का बुख़ार अब धीरे-धीरे दुनिया भर में फैलता जा रहा है और इसमें शामिल हो गया है रूस भी. वहां अब एक क्रिकेट लीग भी है जिसका नाम है रशिया युनाइटेड क्रिकेट लीग, आरयूसीएल और फिलहाल इसमें सात क्लब शामिल हैं.
शुरुआत
आरयूसीएल के अध्यक्ष भारतीय मूल के बिज़नेसमैन अश्विनी चोपड़ा हैं. उनका कहना है कि जब वो 1989 में रूस पढ़ने के लिए गए थे तब वहां किसी को क्रिकेट के बारे में नहीं पता था. उस समय कुछ भारतीय, पाकिस्तानी और श्रीलंकाई छात्र टेनिस की बॉल और लकड़ी के फट्टे से क्रिकेट खेलते थे.
1995 में पाकिस्तानी छात्र टेप बॉल क्रिकेट लेकर आये जिसमें टैनिस बॉल पर टेप लगाकर क्रिकेट खेला जाता है. फिर रूस में ब्रितानी और ऑस्ट्रेलियाई दूतावासों की कोशिशों से क्रिकेट के किट भी खिलाड़ियों को उपलब्ध हुए.
स्वरुप
वर्ष 2000 में पहली बार एक मिनी टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें रुस में रह रहे भारतीय, ऑस्ट्रेलियाई, ब्रिटिश और वर्ल्ड टीम्स ने हिस्सा लिया. ये टूर्नामेंट वर्ल्ड इलेवन ने जीता और फिर 2001 में ये टीम्स क्ल्बस में परिवर्तित हो गई जो हर साल राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हैं.
आरयूसीएल में हर साल एक क्लब बढ़ता है. आरयूसीएल के ज्वाइंट सेक्रेटरी बॉबी सिंह ने बीबीसी को बताया कि इस लीग में तीस-तीस ओवर के मैच खेले जाते हैं. इसके अलावा ट्वेन्टी 20 ओवर्स का एक मिनी टूर्नामेंट भी खेला जाता है.
लेकिन रूस में अब भी क्रिकेट का सामान आसानी से नहीं मिलता. इस वजह से बॉल पाकिस्तान से और बाकी सामान भारत से मंगाया जाता है.