Business Studies, asked by PragyaTbia, 1 year ago

एक कारखाने के कर्मचारी( हाइट-टेक) ( उच्च प्रौद्योगिकीय) मशीनों के विषय में जानकारी ना होने के कारण कार्यहीन ( बेकार) बैठे रहते हैं I इंजीनियरों के निरंतर पर्यवेक्षण के कारण ऊपरी खर्च बढ़ जाता है I इस समस्या को किस प्रकार दूर किया जा सकता है I

Answers

Answered by sanskritisingh1702
4

अगर कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाए तोह इस समस्या का निवारण किया जा सकता है ।

Answered by TbiaSupreme
1

उच्च प्रौद्योगिकीय मशीनों के विषय में जानकारी ना होने के कारण संगठन की कार्यक्षमता में गिरावट तथा इंजीनियरों के निरंतर पर्यवेक्षण के कारण होने वाले ऊपरी खर्च से बचने के लिए हमें एक या दो कुशल इंजीनियरों को अपने यहाँ नियुक्त करना चाहिए जिससे वह बिना समय गंवाए समस्या को ठीक कर सकेंगे और कर्मचारी अपना पूरा समय संगठन को दे सकेंगे।

Similar questions