Hindi, asked by chdivya44, 5 months ago

एक किरण आई छाई,
दुनिया में ज्योति निराली।
रंगी सुनहरे रंग में,
पत्ती-पत्ती डाली-डाली।
एक किरण आई हँस-हँसकर,
फूल लगे मुसकाने।
बही सुगंधित पवन,
गा रहे भौरें मीठे गाने।
एक किरण आई लाई,
पूरब
में
सुखद
सवेरा।
हुई दिशाएँ लाल,
लाल हो गया धरा का घेरा।
एक किरण बन तुम भी,
फैला दो दुनिया में जीवन।
चमक उठे सुंदर प्रकाश से,
इस धरती का कण-कण।​

Answers

Answered by gsakshamvijay
0
Yes this is correct
Similar questions