*"एकांकी संचय" Lesson No. 1*
Q(1):- 'अपराध और किसका है! सब मुझी को दोष देते हैं।'
(क):- वक्ता और श्रोता कौन - कौन हैं ? परिचय दीजिए।
(ख):- वक्ता अपने किस अपराध की ओर संकेत कर रहा है?
(ग):- सब वक्ता को किस बात के लिए दोष देते थे?
(घ) :- मिसरानी ने वक्ता को किसके बारे में क्या बताया?
Q(2) 'हाँ,बहुत भोली माता जी ! बहुत प्यारी। जो एक बार देख लेता है, वह फिर उसी रूप को नहीं भुला सकता। बार- बार देखने को मन करता है।'
(क):- उपर्युक्त पंक्तियों में किसके बारे में बात की जा रही है? उसके व्यक्तित्व एवं चरित्र की विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
(ख):- उमा अविनाश की बहू के घर क्यों और कब गई थी?
(ग):- उमा की बात सुनकर माँ की क्या प्रतिक्रिया हुई?
(घ):- उमा ने अविनाश की बहू को क्या सुझाव दिया था?
Q(3)" नहीं भाभी ! मैं नहीं छोड़ सकूँगी। चाहूँ तब भी नहीं।" सुनकर वे मुसकराईं ,कहने लगीं " अच्छा! अब छोड़ो इन बातों को। अभी तो आई हो और अभी ले बैठी ये पचड़े। आओ अंदर चले।"
(क):- वक्ता और श्रोता कौन-कौन हैं ? वक्ता ने श्रोता की किस बात को सुनकर उपर्युक्त कथन कहा ?
(ख):- भाभी कौन है ? उनका संक्षिप्त परिचय दीजिये ।
(ग):- अविनाश की पत्नी का उमा पर क्या प्रभाव पड़ा ?
(घ):- उमा के चरित्र की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ।
Answers
Answered by
13
Answer:
your answer is attached
Explanation:
mark as brainliest
Attachments:
Answered by
0
Answer:
निम्लिखित प्रश्न एकांकी संचय के पाठ संस्कार और भावना से लिया गया है।
प्रश्न 1
- क- वक्ता मां है और श्रोता उमा है
- ख. वक्ता मां है, जिससे बहुत बड़ा अपराध हो गया है। वह मां जो इतनी ममतामयी है कि बचपन में बेटे को कभी खासी भी हो जाती, तो कई कई दिनों तक ना खाती, ना सोती थी। वह मां आज इतनी मजबूर है, संस्कारों की दास्तां से इतनी अधिक जकङी हुई है कि जाति, कुल एवं धर्म के बंधन को तोड़ने में अपने आप को असफल महसूस करती है अपने आप को इसी अपराध से ग्रस्त पाती है।
- ग. सब लोग वक्ता जो मां है उसको इसी बात के लिए दोष दे रहे हैं कि अंतरजातीय विवाह के कारण बेटे को और बहू को अपने आप से अलग कर दी है। जिस बेटे के लिए पहले खांसी होने पर भी मां नहीं सोती थी उस बीमार बेटे, जो मरणासन्न स्थिति में है उसके पास नहीं जा रही है। मां का धर्म नहीं निभा रही है, इसी बात के लिए सब लोग उसे दोष दे रहे हैं।
- घ . मिसरानी ने वक्ता को अविनाश के बारे में बताया जो वक्ता का बड़ा पुत्र है। अंतरजातीय विवाह के कारण मां से अलग है और बहुत ही बीमार है।
Explanation:
प्रश्न 2
- क) उपर्युक्त पंक्तियों में वक्ता जो मां है उसका बड़ा पुत्र अविनाश की पत्नी की बातें की जा रही है जो दूसरी जाति से आती है। अविनाश की पत्नी देखने में बहुत भोली है। उसका व्यक्तित्व इतना अच्छा है कि अगर पति के लिए अपना प्राण भी देना पड़े तो प्राण न्योछावर करने वाली बहू है। अकेली रहने के कारण बाहर के सारे कामों को वह स्वयं करती है, और अंत में अपने प्राण को दांव पर लगाकर अपने पति को बचा लेती हैं।
- ख) उमा अविनाश की बहू के घर उससे लड़ने के लिए गई थी। एक दिन जब मां उससे गुस्सा होकर बहुत दुखी हो रही थी तभी वह अविनाश के पत्नी के घर गई थी।
- ग) उमा की बात सुनकर मां की प्रतिक्रिया यही हुई कि, वह बहुत ही दुखी हो गई और सोचने लगी- "काश मैं संसार संस्कारों की दासता से मुक्त हो सकती! हो पाती ,तो कुल, धर्म और जाति का भूत मुझे तंग न करता और मैं अपने बेटे से नहीं बिछुड़ती।
- घ) उमा ने अविनाश की पत्नी को यही सुझाव दिया कि सुनो- "मां को बेटे से अलग करना पाप है" मां का हृदय तोड़ना अत्याचार है। अत्याचार को दूर करने के लिए प्राण भी देनी पड़े तो कम है। आप के कारण मां और बेटे दोनों एक दूसरे से अलग हो गए हैं, अगर आप ना होते तो बड़े भैया (अर्थात् कहानी का पात्र अविनाश) अपनी मां से अलग कैसे होता। दोष तुम्हारा नहीं है तो किसका है, तुम चाहो तो सब कुछ ठीक हो सकता है। कहने का तात्पर्य है कि मां और बेटे को एक करने के लिए अविनाश जी अर्थात् अविनाश भैया को छोड़ दो।
प्रश्न 3
- क) इन पंक्तियों में वक्ता अविनाश की पत्नी है और श्रोता अविनाश के छोटे भाई अतुल की पत्नी उमा है। वक्ता अविनाश की पत्नी श्रोता उमा की इस बात को सुनकर कहती हैं ''दोष तुम्हारा नहीं है तो किसका है" तुम ना चाहती तो बड़े भैया मां को कैसे छोड़ देते तुम अभी चाहो तो सब कुछ ठीक हो सकता है तुम उन्हें छोड़ सकती हो।
- ख) भाभी इस कहानी के पात्र मां के बड़े बेटे अविनाश की पत्नी है। भाभी अर्थात अविनाश की पत्नी जाति के भेद पर विश्वास नहीं रखती। वह पति के लिए अपना प्राण कभी भी न्यौछावर करने वाली स्वाभिमानी स्त्री है , अकेली होने के बावजूद किसी के आगे हाथ नहीं पसारा। बाहर का कार्य स्वयं करने वाली आत्मनिर्भर महिला और अपने प्राण को दांव पर लगाकर अपने पति की जान बचाने वाली सावित्री से कम नहीं है।
- ग) अविनाश की पत्नी का उमा पर कुछ इस प्रकार प्रभाव पड़ा- उसे भाभी अर्थात् अविनाश की पत्नी की बातें भी सही लगी। गई तो थी दोषारोपण करने, पर उसकी यथार्थ बातें ने उसकी आंखें खोल दी उसके प्रश्न उसे अंदर से आंदोलित कर दिया। क्योंकि क्या वह अपने पति को छोड़ सकती है इस प्रश्न को सुनकर उमा अविनाश की पत्नी से प्रभावित हो गई।
- घ) उमा का चरित्र चित्रण -उमा मां के छोटे पुत्र अविनाश के छोटे भाई अतुल की पत्नी और एक संस्कारी बहु भी।वैचारिक सोच से परिपूर्ण है, मां की पीड़ा से व्यथित है। परिवार की एकता और उसकी रक्षा के लिए चिंतित है, पारखी और समझदार भी है। करुणामई होने के साथ-साथ यथार्थ को समझने वाली है।
अधिक जानकारी के लिए:
https://brainly.in/question/909561
https://brainly.in/question/15861429
Similar questions