एकांकी सूखी डाली की पात्र इंदु का चरित्र चित्रण।
Answers
Answer:
Explanation:एकांकी सूखी डाली में दादाजी वट वृक्ष की तरह परिवार के सभी सदस्यों का ख्याल रखते हैं और परिवार को चलाते हैं उनका बेटा नायब तहसीलदार है उसकी बीवी काफी पढ़ी-लिखी है एवं ऊंचे खानदान की भी है परेश अपनी बीवी की परेशानियों को देखते हुए घर से अलग रहने की बातें करता है तब दादाजी उसे समझाते हैं कि छोटी बहू को कोई परेशानी नहीं होगी घर की अन्य महिलाओं को छोटी छोटी इंदु इंदु की बढ़ा चढ़ा बढ़ा चढ़ाकर करी हुई बात अच्छी नहीं लगती वह सोचती हैं कि छोटी भाई उन्हें वह मूर्ख समझती है छोटी बहू हिंदू घर की नौकरानी को काम से बाहर निकाल देती है क्योंकि उसे कोई नया काम सिखाओ तो बस एक ही नहीं पाती वह हमेशा अपने मायके की बातें करती रहती है तब दादा जी घर के अन्य महिलाओं को समझाते हैं किस छोटी बहू काफी सुरक्षित है और ऊंचे खानदान की है इसलिए तुम सभी को उसे आदर देना होगा जो सम्मान से अपने मायके में मिलता था वैसा ही सम्मान उसको यहां भी मिलना चाहिए