Biology, asked by vibhah9174, 1 year ago

एक कोशिकीय जीव अमीबा और पैरामीशियम का वर्णन

Answers

Answered by samir4934
31

Answer:

Hello

Explanation:

अनेक एक कोशिकीय जीव कोशिका विभाजन के दौरान दो समान अर्द्धों में केवल विभक्त होकर नए जीवों को उत्पन्न करते है। यह विखंडन कहलाता है।

विखंडन की प्रक्रिया में, एक कोशिक जीव विखण्डित होकर दो या अधिक नए जीवों को उत्पन्न करता है।

विखंडन दो प्रकार का होता है : द्वि-विखण्डन और बहु-विखण्डन।

द्वि-विखंडन :- द्वि-विखंडन में जनक जीव विखंडित अथवा विभाजित होकर दो नए जीवों को उत्पन्न करता है। जैसे - अमीबा एवं पैरामीशियम जैसे जीव इस विधि द्वारा प्रजनन करते है।

प्रजनन के पहले अमीबा गोलाकार हो जाता है, इसका केंद्रक दो केंद्रकों में बँट जाता है और फिर जीवरस भी बीच से खिंचकर बँट जाता है। इस प्रकार एक अमीबा से विभाजन द्वारा दो छोटे अमीबे बन जाते हैं। संपूर्ण क्रिया एक घंटे से कम में ही पूर्ण हो जाती है। प्रतिकूल ऋतु आने के पहले अमीबा अन्नधानियों और संकोची धानी का परित्याग कर देता है और उसके चारों ओर एक कठिन पुटी (सिस्ट) का आवेष्टन तैयार हो जाता है जिसके भीतर वह गरमी या सर्दी में सुरक्षित रहता है। पानी सूख जाने पर भी पुटी के भीतर का अमीबा जीवित बना रहता है। हाँ, इस बीच उसकी सभी जीवनक्रियाएँ लगभग नहीं के बराबर रहती हैं। इस स्थिति को बहुधा स्थगित प्राणिक्रम कहते हैं।

उबलता पानी डालने पर भी पुटी के भीतर का अमीबा मरता नहीं। बहुधा पुटी के भीतर अनुकूल ऋतु आने पर कोशारस तथा केंद्रक का विभाजन हो जाता है और जब पुटी नष्ट होती है तो उसमें से दो या चार नन्हें अमीबे निकलते हैं। मनुष्य की अँतड़ी में छह प्रकार के अमीबे रह सकते हैं। उनमें से एक के कारण प्रवाहिका (पेचिश) उत्पन्न होती है जिसे अमीबाजन्य प्रवाहिका कहते हैं। यह अमीबा अँतड़ी के ऊपरी स्तर को छेदकर भीतर घुस जाता है। इस प्रकार अँतड़ी में घाव हो जाते हैं। कभी कभी ये अमीबे यकृत (लिवर) तक पहुँच जाते हैं और वहाँ घाव कर देते हैं।

पैरामीशियम भी द्वि-विखंडन की विधि द्वारा प्रजनन करता है। पूर्ण विकसित पैरामीशियम अपने शरीर को दो भागों में विभाजित करके दो छोटे पैरामीशियम उत्पन्न करता है। यह केन्द्रक के विभाजन और पीछे से कोशिका द्रव्य के विभाजन द्वारा होता है।

Answered by histrionicus
0

Explanation:

Paramecium and Amoebae both are the unicellular eukaryotic organisms both the organisms have some characteristic features that are given below:

Paramecium: It is a organism that is look like the sole of the shoe. It is a microscopic unicellular that ranges from the 50 to 300um in size that depends on species to species. It is belongs to the Protista kingdom and genus of ciliate protozoa.

Amoebae: It is the single cell eukaryotes all these cells are the also posses some features as they show binary fission as paramecium do. Their DNA or genetic material are packaged into a compartment as eukaryotes however they are singe cell organisms.

To Learn more:

Amoebae food https://brainly.in/question/10743719

Amoebae https://brainly.in/question/13539432

Similar questions