Hindi, asked by aameenrahman1963, 7 months ago

एकैक शब्द का संधि विच्छेद करें​

Answers

Answered by Haritendra
3

Answer:

एक+ एक।

I hope you must have understood.

Answered by radhikahans14082006
1

Answer:

एकैक (Ekaik) एक + एक

Explanation:

एकैक' का संधि-विच्छेद एक + एकहोगा। इसमें वृद्धि संधि (Vriddhi Sandhi) है। वृद्धि संधि (वृद्धिरादैच्, वृद्धिरेचि) की परिभाषा के अनुसार जब 'अ' अथवा 'आ' के बाद 'ए' या 'ऐ' आये तब दोनों (अ+ए अथवा अ+ऐ) के स्थान पर 'ऐ' और जब 'ओ' अथवा 'औ' आये तब दोनों स्थान में 'औ' वृद्धि हो जाती है। इस क्रिया को वृद्धि संधि कहते हैं जैसे– मत+ऐक्य = मतैक्य, सदा+एव = सदैव, स्व+ऐच्छिक = स्वैच्छिक, महा+ऐश्वर्य = महैश्वर्य, वसुधा+ऐव = वसुधैव, तथा+एव = तथैव, हित+एषी = हितैषी, जल+ओध = जलौध, महा+औषधि = महौषधि, प्र+औद्योगिकी = प्रौद्योगिकी, दंत+ओष्ठ = दंतोष्ठ (अपवाद) आदि। संधि विग्रह यानि संधि विच्छेद के अधिकतर सवाल लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे–संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, सब–इंस्पेक्टर्स, रेलवे भर्ती, समूह 'ग', टीईटी, बी.एड, वन विभाग भर्ती आदि में पूछे जाते है।....

Hope my words helps uh plz Mark my answer as brainlist and follow too and remember to thanks.....◉‿◉。◕‿◕。。◕‿◕。◉‿◉

Similar questions