Chemistry, asked by bhupigohil4138, 9 months ago

एक क्षार-धातु और एक क्षारीय मृदा धातु को बताएँ जिनके नाम ‘S’ अक्षर से प्रारंभ होते हैं ।

Answers

Answered by shishir303
2

एक क्षार धातु जिसका नाम ‘S’ अक्षर से प्रारंभ होता है, उसका नाम है...

Sodium (सोडियम)

एक क्षारीय मृदा धातु जिसका नाम ‘S’ अक्षर से प्रारंभ होता है, उसका नाम है....

Strontium (स्ट्रोन्शियम)

Explanation:

सोडियम का प्रतीकानुसार 'Na' तथा परमाणु संख्या 11 होती है। सोडियम का परमाणु भार 22.997 होता है। सोडियम का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 1s2, 2s2 2p6, 3s1 है।

सोडियम एक क्षारीय धातु है, जिसका प्रतीक Na तथा जिस की परमाणु संख्या 11 होती है। सोडियम का परमाणु भार 22.997 होता है। सोडियम का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास इस प्रकार है... 1s², 2s² 2p⁶, 3s¹

स्ट्रोन्शियम एक क्षारीय मृदा धातु है। यह क्षारीय मृदा धातु तत्व समूह का सदस्य है। यह मुलायम, सफेद, चांदी के रंग जैसी होती है। यह अन्य धातुओं के साथ तेजी से रसायनिक अभिक्रिया करती है। हवा में इसे रखने पर इसका रंग पीला पड़ जाता है।

Similar questions