Hindi, asked by SatyamDey06, 2 months ago

एक कहानी लिखिए जिसका आधार निम्नलिखित उक्ति है- परिश्रम ही सफलता का सोपान है। ​

Answers

Answered by raghavmadhavsharma12
1

Answer:

अब चढ़ाई और भी मुश्किल हो गई थी । हमने अपनी मेहनत से चढ़ाई खत्म कर ली । फिर जब हम ऊपर जाकर वापिस नीचे आए तो ऐसा लगा कि हम कोई जंग जीत गए हैं । इसे देखकर मेरे मन में यह आया कि "परिश्रम ही सफलता का सोपान है - मेहनत करने से ही सफलता मिलती है अथवा सफलता का रहस्य मेहनत है ।

Explanation:

Answered by deekshabangar
5

Answer:

हम सुबह-सुबह उठ गए थे । हम मतलब मैं, मेरी माँ, मेरे पिता और मेरी बहन लद्दाख की पहाड़ियों की चढ़ाई पर जा रहे थे । हम सुबह साढ़े चार बजे उठ गए । हमें इतनी ठंड लग रही थी कि नहाने का मन ही नहीं था । पर हम किसी तरह नहा लिए । फिर जब हम बाहर निकले तो भी हमें बहुत ठंड लग रही थी । ठंड की वजह से हमारे पैर सुन्न हो गए । पर हम किसी भी तरह से हिम्मत और मेहनत से आगे बढ़ने लगे ।

हम गाड़ी में बैठ कर पहाड़ के पास जा रहे थे । रास्ते में जाते हुए हमने देखा कि कुछ-कुछ पहाड़ियों पर बर्फ गिर रही थी । मेरी बहन को डर लगने लगा पर मैंने और मेरे माता-पिता ने उसका हौसला बढ़ाया और उसमें जोश आ गया । जाते हुए हमें दो-तीन पहाड़ियाँ पार करनी पड़ीं ।

एक पहाड़ पर बहुत सारी गाड़ियाँ थीं । रास्ता पतला था, इसलिए यातायात रुका था । किसी की गाड़ी में बच्चा उल्टी कर रहा था, तो किसी गाड़ी का इंजन खराब हो गया और किसी गाड़ी का टायर बर्फ में फँस गया था ।

हमें बहुत देर हो रही थी , ऐसा लग रहा था कि होटेल शाम तक ही पहुँचेगे । पर धीरे-धीरे गाड़ियाँ हिलने लगीं । हम अब इस पहाड़ से नीचे उतर गए थे । उतरने के बाद दूसरे पहाड़ में भी वही देखा जो पहले वाले में देखा था । तभी हमारी कार का टायर पंक्चर हो गया और हमारी गाड़ी भी खराब हो गई । इधर बर्फ भी गिरने लगी । पर हमने हौसला नहीं हारा ।

फिर हम उस पहाड़ पर पहुंच ही गए जहाँ हम चढ़ाई करने वाले थे । यह पहाड़ बर्फ से गिरा हुआ था । हमें इस पहाड़ पर चढ़ना बहुत मुश्किल लग रहा था । पर हमने अपने आप से कहा," इतनी दूर आए हैं, तो चढ़ाई कर के ही जाना है ।"

हमने चढ़ाई शुरु की । थोड़ा ही ऊपर जाकर हमें ठंड लगने लगी, पर हमने मेहनत कर के चढ़ाई जारी रखी । आगे जाकर हमारे मार्गदर्शक के पैर में मोच आ गई , तो वह हमारे साथ आगे न जा सके । अब चढ़ाई और भी मुश्किल हो गई थी । हमने अपनी मेहनत से चढ़ाई खत्म कर ली । फिर जब हम ऊपर जाकर वापिस नीचे आए तो ऐसा लगा कि हम कोई जंग जीत गए हैं ।

इसे देखकर मेरे मन में यह आया कि "परिश्रम ही सफलता का सोपान है - मेहनत करने से ही सफलता मिलती है अथवा सफलता का रहस्य मेहनत है ।

Explanation:

hope this helps

Similar questions