Hindi, asked by jpdada3, 1 month ago

एक कहानी लिखिए जिसकी शुरुआत इस पंक्ति से हो. "मैं बिस्तर पर लेटा ही था कि"​

Answers

Answered by bhatiamona
4

एक कहानी लिखिए जिसकी शुरुआत इस पंक्ति से हो. "मैं विस्तर पर लेटा ही था कि :

मैं विस्तर पर लेटा ही था कि मुझे छत का पंखा हिलता हुआ दिख रहा था | मैंने उठ कर देखा कि सारी जमीन भी हिल रही थी | बाहर से ज़ोर-ज़ोर से शोर आ रहा था कि भागो भूकंप आया है भागो भूकंप आया है | मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था क्या करूँ | मैं एकदम से बाहर की तरफ भागा | सारी इमारतें हिल रही थी | मैंने कुछ नहीं सोचा और तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी | थोड़ी देर में अपने आपको एक अस्पताल में पाया | मेरी एक टांग टूट गई थी | बहुत नुकसान हुआ |

Similar questions