एक कहानी लिखे जिसमें एक परिवार का सदस्य हिंसा का शिकार हो ?
Answers
Answer:
बच्चों के खिलाफ हिंसा पर रोक
सभी बच्चों को हिंसामुक्त,सुरक्षित वातावरण में विकसित होने का अधिकार है।
Explanation:
रत
टॉगल नैविगेशन
Programme Menu
बाल सुरक्षा
कार्यक्रम
बच्चों के खिलाफ हिंसा पर रोक
सभी बच्चों को हिंसामुक्त,सुरक्षित वातावरण में विकसित होने का अधिकार है।
में उपलब्ध:
English
हिंदी
बच्चों के खिलाफ हिंसा न केवल उनके जीवन और स्वास्थ्य को,बल्कि उनकेभावात्मक कल्याण और भय को भी खतरे में डालती है। भारत में बच्चों के खिलाफ हिंसा अत्यधिक है और लाखों बच्चों के लिए यह कठोर वास्तविकता है। दुनिया के आधे से अधिक बच्चों ने गंभीर हिंसा को सहन किया हैं और इस तादाद के 64 प्रतिशत बच्चे दक्षिण एशिया में हैं।
सभी बच्चों को हिंसा,शोषण और दुर्व्यवहार से सुरक्षित रहने का अधिकार है। फिर भी,दुनिया भर में सभी सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के सभी उम्र,धर्मों और संस्कृतियों के लाखों बच्चे हर दिन हिंसा,शोषण और दुर्व्यवहार का शिकार होते हैं। यह हिंसा शारीरिक,यौन और भावनात्मक हो सकती है और उपेक्षा का रूप भी ले सकती है। यह हिंसा अंतर्वैयक्तिक हो सकती है और उन संरचनाओं का परिणाम है जो हिंसक व्यवहार को अनुमति और बढ़ावा देते हैं।
please make me as a brainly list
कहानी लेखन : बच्ची का दुख
एक गरीब परिवार में माता-पिता के 3 बच्चे थे। तीसरे बच्ची जो बिल्कुल सुंदर नही थी, उसे अपने बचपन के दौरान कोई खास लाड़ प्यार नही मिला था । उसे तीनो बच्चो में सबसे कम महत्व दिया जाता था । उस बच्ची को एक सरकारी स्कूल में भेज गया था जबकि अन्य दोनो को प्राइवेट स्कूल में डाला गया। उससे कोई भी बात नही करता था । उसके पिता और माँ भी उसकी कुछ खाश देखभाल नही करते थे । बडी होकर जब उसने ग्रेजुएशन में अच्छे नंबर लाकर बी.कॉम पास किया था तो घर पर कोई भी खुश नही हुआ । उसकी सफलता से सब जलने लगे। बड़ी होकर जब उसे सब समझ आ गया तो वह हमेशा उदास रहने लगी क्योंकि उसे अब समझ आ गया था कि उसके अपने घर में ही वह घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं । 23 साल की उम्र होते ही उसकी शादी करा दी गयी जहाँ उसे एक अच्छा परिवार मिला और वह वहाँ खुशी से अपना जीवन बिताने लगी ।
For more questions
https://brainly.in/question/12139819
https://brainly.in/question/8159053
#SPJ3