Math, asked by pattemsathwiks1210, 1 year ago

एक कक्षा के 60 विद्यार्थियों में से 30 ने एन. सी. सी. (NCC), 32 ने एन. एस. एस. (NSS) और 24 ने दोनों को चुना है। यदि इनमें से एक विद्यार्थी यादृच्छया चुना गया है तो प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि (i) विद्यार्थी ने एन.सी.सी. या एन.एस.एस. को चुना है। (ii) विद्यार्थी ने न तो एन.सी.सी. और न ही एन.एस.एस. को चुना है। (iii) विद्यार्थी ने एन.एस.एस. को चुना है किंतु एन.सी.सी. को नहीं चुना है।

Answers

Answered by poonambhatt213
0

Answer:

Step-by-step explanation:

"A वह घटना है जिसमें चयनित छात्र ने एनसीसी का विकल्प चुना है और B वह घटना है जिसमें चयनित छात्र ने एनएसएस का विकल्प चुना है।

छात्रों की कुल संख्या = 60

→ उन छात्रों की संख्या जिन्होंने एनसीसी का विकल्प चुना है = 30

∴ P(A) = 30/60 = 1/2

→ उन छात्रों की संख्या जिन्होंने एनएसएस का विकल्प चुना है = 32

∴ P(B) = 32/60 = 8/15

→ उन छात्रों की संख्या जिन्होंने एनसीसी और एनएसएस दोनों का विकल्प चुना है = 24

∴ P(A and B) = 24/60 = 2/5

(i) हम जानते हैं कि P (A या B) = P(A) + P(B) - P(A और B)

∴ P (A या B) = 1/2 + 8/15 - 2/5 = 15 + 16 - 12 / 30 = 19/30

विद्यार्थी ने एन.सी.सी. या एन.एस.एस. को चुना है उसकी प्रायिकता  19 / 30  है।

(ii) P(A नहीं और B नहीं) = 1 -  P (A या B)

∴ P(A नहीं और B नहीं) = 1 - 19/30 = 11/30

इसलिए, विद्यार्थी ने न तो एन.सी.सी. और न ही एन.एस.एस. को चुना है ऐसे विद्यार्थी की प्रायिकता 11 / 30 है।  

(iii) विद्यार्थी ने एन.एस.एस. को चुना है किंतु एन.सी.सी. को नहीं चुना है ऐसे विद्यार्थी की संख्या = n (B) - n (A ⋂ B) = 32 - 24 = 8  

इसलिए, विद्यार्थी ने एन.एस.एस. को चुना है किंतु एन.सी.सी. को नहीं चुना है ऐसे विद्यार्थी की प्रायिकता = 8 / 60 = 2 / 15

Similar questions