Math, asked by cutuuu, 1 year ago

एक खेत की लम्बाई और चौडाई मे 3:2 का अनुपात है। खेत के चारों ओर मेड़ बनवाने का खर्च 1.50 रुपये प्रति मीटर की दर से बताओ। जब कि खेत का क्षेत्रफल 1.5 हेक्टेयर है।

Answers

Answered by NeelamG
16
i hope it will help u...
Attachments:
Answered by shishir303
7

सही उत्तर है..

750 रुपये

Step-by-step explanation:

मान लेते हैं कि खेत की लंबाई और चौड़ाई है...X

लंबाई और चौड़ाई के बीच अनुपात 3:2 का है..

और दिया है..∵

खेत का क्षेत्रफल = 1.5 हेक्टेयर

∴ 3X × 2X = 1.5 हेक्टेयर = 15000 मी²

3X × 2X = 15000

6X² = 15000

X² = 15000/6

X² = 2500

X = √2500

X = 50

अतः..

खेत की लंबाई = 3 × X = 3 × 50 = 150

खेत की चौड़ाई = 2 × X = 2 × 50 = 100

अतः खेत की लंबाई है 150 मी.

और खेत की चौड़ाई है 100 मी.

खेत परिमाप है..

= 2(150 + 100)

= 2(250)

= 2 × 250

= 500

अतः खेत का पूरा परिमाप है...500 मीटर

जैसा कि दिया है कि 1 मीटर मेड़ बनवाने का खर्च 1.50 रुपये

तो 500 मीटर मेड़ बनवाने का खर्च होगा..

1.50 × 500

= 750 रुपये

अतः खेत के चारों ओर मेड़ बनवाने का कुल खर्च होगा 750 रुपये।

Similar questions