Math, asked by maahira17, 1 year ago

एक लंब वृत्तीय बेलन का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल  4.4m^2 है। यदि बेलन के आधार की त्रिज्या 0.7 m है, तो उसकी ऊँचाई ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
7

Answer:

एक लंब वृत्तीय बेलन की ऊँचाई 1 मी  है।

Step-by-step explanation:

माना एक लंब वृत्तीय बेलन की ऊँचाई h भी हैं।

दिया है :

एक लंब वृत्तीय बेलन का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल = 4.4 मी²

बेलन के आधार की त्रिज्या, r  = 0.7 मी

लंब वृत्तीय बेलन का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल = 2πrh

4.4 = 2 × 22/7 × 0.7 × h  

4.4 = 44 × 0.1 × h  

4.4 = 4.4 × h  

h = 4.4/4.4

h = 1 मी

अतः , एक लंब वृत्तीय बेलन की ऊँचाई 1 मी  है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

किसी बेलनाकार स्तंभ का व्यास 50 cm है और ऊँचाई 3.5 m है। 12.50 प्रति  m^2 की दर से इस स्तंभ के वक्र पृष्ठ पर पेंट कराने का व्यय ज्ञात कीजिए।  

https://brainly.in/question/10359373

एक रोलर (roller) का व्यास 84 cm है और लंबाई 120 cm है। एक खेल के मैदान को एक बार समतल करने के लिए 500 चक्कर लगाने पड़ते हैं। खेल के मैदान का m^2 में क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।  

https://brainly.in/question/10357374

Similar questions